यजुवेंद्र चहल का चहल टीवी सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो चुका है. हर मैच के बाद चहल मैच के स्टार खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते हैं. इसके अलावा वह फैंस को यह भी बताते हैं कि ब्रेक के समय टीम क्या करती है. यही कारण है कि फैंस इन वीडियो को इतना पसंद करते हैं. उनके शो पर अब तक कई खिलाड़ी आ चुके हैं. हालांकि वह महेंद्र सिंह धोनी को अपने शो पर लाने में नाकामयाब रहे, न्यूजीलैंड के खिलाफ वैंलिग्टन में खेले गए पांचवें वनडे मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह चहल इंटरव्यू के लिए धोनी के पीछे भागते हुए दिखाई दिए. मैच के बाद केदार जाधव, हार्दिक पांड्या फोटो खिंचा रहे थे जब धोनी उनके बगल भागते हुए दिखाई दिए वहीं उनके पीछे-पीछे चहल भागते हुए दिखाई दे रहे थे. चहल मैच के बाद धोनी का इंटरव्यू लेना चाहते थे लेकिन धोनी शायद मूड में नहीं थे. इस फनी वीडियो को लोगो ने सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया है. pic.twitter.com/msk6z3ynaX — Dhoni Fan (@WastingBalls) February 3, 2019 धोनी के बाद चहल ने रोहित शर्मा के साथ इंटरव्यू किया जो दूसरी बार उनके इस शो पर आए थे. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने चौथे और पांचवें वनडे में कप्तानी संभाली थी.
Monday, 4 February 2019

इंटरव्यू लेने के लिए धोनी के पीछे दौड़ पड़े चहल, वीडियो में देखे माही ने कैसे दिया चकमा
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
ICC ODI Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जड़ने का धोनी को मिला इनाम
Older Article
ICC ODI Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जड़ने का धोनी को मिला इनाम
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment