Maruti Suzuki Wagon R 2019: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सक्सेसफुल कार Wagon R 2019 लॉन्च कर दी है. ये वैगन आर का थर्ड जनरेशन मॉडल है और इसका लुक एंड फील भी पुरानी वैगन आर से एकदम अलग है. नई वैगन आर पहले से अधिक बड़ी और पावरफुल है. आपको बता दें कि कंपनी ने WagonR के नए एडिशन की बुकिंग करीब एक हफ्ते ही शुरू कर दी थी. सिर्फ 11,000 में करा सकते हैं बुकिंग ग्राहकों को कार की बुकिंग के लिए 11,000 रुपए देने होंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ग्राहक WagonR की थर्ड जनरेशन के एडिशन की बुकिंग देशभर में फैले उसके अथॉराइज्ड डीलरों के यहां करा सकते हैं. साथ ही कंपनी ने कहा कि ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं. इंजन नई वैगनगार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा. जो कि करीब 82 bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके अलावा ग्राहकों को एक लीटर इंजन का विकल्प भी मिलेगा. साथ ही इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का भी ऑप्शन दिया जाएगा. प्राइस नई Wagon R के बेस मॉडल की कीमत 4.19 लाख रुपए (ex-showroom, Delhi) से शुरू होगी और इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 5.69 लाख रुपए (ex-showroom, Delhi) तक जाएगी. Mr Kenichi Ayukawa, Managing Director and CEO - Maruti Suzuki reveals the prices for the #BigNewWagonR. It starts at just Rs 4.19 lacs which makes it the perfect choice for the #DilSeStrong. pic.twitter.com/cIF4sD0G5v — Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) January 23, 2019 लुक्स कार के लुक पर नजर डालें तो ये एकदम फ्रेश लगता है. नई वैगन आर के फ्रंट एंट में नए ग्रिल दिए गए हैं. साथ ही बंपर का लुक भी अलग है. कार के इंटिरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं. इसके अलाव बैक लाइट्स भी पहले से बिलकुल डिफरेंट हैं. मार्केट में आने के बाद नई वैगन आर हुंडई की सैंट्रो और टाटा टिएगो को कड़ी टक्कर देगी. #BigNewWagonR – Launch Event Live Streaming https://t.co/usVSXxl4NT — Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) January 23, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
The Assam government has issued a travel advisory asking people to avoid travelling to Mizoram. It has also asked those from the state worki...
-
Parliament witnessed chaos for the eight straight day of its Monsoon Session with both Houses being repeatedly adjourned as the Opposition v...
-
Jaipur: Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday accused Prime Minister Narendra Modi of destroying India's image as a country of peace ...
No comments:
Post a Comment