ऑस्ट्रेलिया के लगातार तीन अर्धशतक जड़ने का भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को बड़ा इनाम मिला है. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में धोनी ने तीन स्थान की छलांग लगाई और वह 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं. यहीं नहीं भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को बड़ा फायदा मिला है. और वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आ गए हैं. बोल्ट ने सीरीज में कुल 12 विकेट लिए थे. जिसमें चौथे वनडे में उन्होंने 21 रन पर पांच विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. भारत ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. जिसका फायदा भारत को टीम रैंकिंग में भी हुआ और वह एक अंक लेकर शीर्ष टीम इंग्लैंड के और करीब पहुंच गई है. जबकि न्यूजीलैंड को चौथे पायदान पर खिसक गई है. जनवरी 2016 में बोल्ट रैंकिंग में शीर्ष पर थे और एक बार फिर वह उसके करीब पहुंच गए है. वनडे गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष और अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं. भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक स्थान का फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए है. जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार छह स्थान की छलांग लगााते हुए 17वें पायदान पर आ गए हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में एक दुकान में विस्फोट हो गया. न्यूज18 के मुताबिक धमाके में करीब 13 लोगों की...
-
ट्विंकल डागरे कथित तौर पर जगदीश करोतिया के साथ अवैध संबंध में थी, इससे जगदीश करोटिया के परिवार में परेशानी हो रही थी क्योंकि महिला उनके साथ ...
-
Poco F1 Lite हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किय जा सकता है from Jagran...
No comments:
Post a Comment