PM मोदी का J&K दौरा LIVE: प्रधानमंत्री ने लेह में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का किया शिलान्यास, बोले- मैं ही लोकार्पण भी करूंगा - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 3 February 2019

demo-image

PM मोदी का J&K दौरा LIVE: प्रधानमंत्री ने लेह में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का किया शिलान्यास, बोले- मैं ही लोकार्पण भी करूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को एक दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. वो यहां श्रीनगर और लेह की यात्रा पर हैं. अपने दौरे में वो राज्य में अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से घाटी समेत पूरे राज्य को कई तरह से फायदा पहुंचने वाला है. खबर है कि प्रधानमंत्री जम्मू के विजयपुर में और पुलवामा के अवंतीपोरा में एम्स की नींव रखेंगे. साथ ही पीएम किश्तवाड़ में 624 मेगावाट क्षमता वाली जल विद्युत प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज जम्मू के विजयपुर में विशाल महारैली को सम्बोधित करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MInUi4 पर। @BJP4JnK pic.twitter.com/o0RRD9PvJR — BJP (@BJP4India) February 3, 2019 IIMC के नॉर्थ रिजनल सेंटर के कैंपस का शिलान्यास करेंगे इसके अलावा प्रधानमंत्री लद्दाख विश्वविद्यालय का शुभारंभ करेंगे. यह लद्दाख क्षेत्र की पहली यूनिवर्सिटी होगी जिसे लद्दाख विश्वविद्यालय अधिनियम, 2018 के तहत स्थापित किया जाएगा. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू में IIMC के नॉर्थ रिजनल सेंटर के कैंपस का भी शिलान्यास करेंगे. लद्दाख की पहली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, नुब्रा, जांस्कर, द्रास और खाल्सी के डिग्री कॉलेज आएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री 54 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों, 11 प्रोफेशनल कॉलेजों और एक महिला यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. 624 मेगावाट की हाइड्रोपावर प्लांट के प्रोजेक्ट का शिलान्यास  साथ ही 16 मॉडल डिग्री कॉलेजों का उद्धाटन भी करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 624 मेगावाट की हाइड्रोपावर प्लांट के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. यह प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनाई जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 2272 मिलियन यूनिट सालाना बिजली पैदा होगी. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर रैली भी करेंगे यह जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रोजेक्ट है. वह 220 किलोवॉट श्रीनगर-अलस्टेंग-द्रास-कारगिल-लेह वितरण प्रणाली का लोकार्पण करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर रैली भी करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर में प्रतिष्ठित एम्स की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages