मुझे सवालों से डर नहीं लगता, जितना हो सके असहज कर देने वाले सवाल पूछ लीजिए: राहुल गांधी - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Friday, 25 January 2019

demo-image

मुझे सवालों से डर नहीं लगता, जितना हो सके असहज कर देने वाले सवाल पूछ लीजिए: राहुल गांधी

विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस में आई ऊर्जा का असर ये है कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत करती दिख रही है. पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी दौरे के बाद एक रैली और कार्यक्रम को संबोधित करने ओडिशा पहुंचे. ओडिशा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एक कैमरामैन को संभालते हुए राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो गया. कैमरा मैन शूट करते हुए पीछे गिर गया था. #WATCH Congress President Rahul Gandhi checks on a photographer who tripped and fell at Bhubaneswar Airport, Odisha. pic.twitter.com/EusYlzlRDn — ANI (@ANI) January 25, 2019 एयरपोर्ट से राहुल सीधे ओडिशा डायलॉग कार्यक्रम में हिस्सा लेने टाउन हॉल पहुंचे. यहां बुद्धिजीवियों से बात करते हुए राहुल ने उनके एक-एक सवाल का जवाब दिया. Congress President @RahulGandhi receives the warmest of welcomes at the 'Odisha Dialogue' in Bhubaneswara. #RahulGandhiInOdisha pic.twitter.com/63eY7LuVHG — Congress (@INCIndia) January 25, 2019 राहुल ने कहा, मैं यहां यह जानने आया हूं कि ओडिशा के लोग क्या सोच रहे हैं. ये केवल आप ही बता सकते हैं. मैं आपको ये भले ही बता सकता हूं कि देश में क्या चल रहा है, बीजेपी को अगले चुनाव में कैसे हराना है लेकिन ओडिशा में क्या चल रहा है ये आप बताएंगे, यहां के लोग बताएंगे. मोदी जी ऐसा नहीं सोचते. ओडिशा एक विकेंद्रीकृत समाज है। ऐसी सोच कि एक व्यक्ति करोड़ों लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है, इस पर मैं मूल रूप से विश्वास नहीं करता। यदि भारत को उन्नति करना है तो ओडिशा के लोगों की आवाज़ को भी इसमें शामिल होना होगा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RahulGandhiInOdisha pic.twitter.com/l4tbSlB2oY — Congress (@INCIndia) January 25, 2019 संसद में मोदी जी से सभी डरते हैं. उनसे कोई सीधा सवाल नहीं करता. बल्कि मैं कठिन से कठिन सवालों के लिए तैयार हूं. मैं दूसरे की सोच और अलग विचारधारा का सम्मान करता हूं. I'm perfectly happy for someone to have a different opinion than me. I learn from people who are nasty to me. Hate is a weakness: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiInOdisha pic.twitter.com/2LTEr9n6vC — Congress (@INCIndia) January 25, 2019 राहुल ने यहां बैठे लोगों से कहा कि आप मुझसे असहज कर देने वाले सवाल पूछें. मुझे सवालों से डर नहीं लगता. मैं इस मामले में ब्लंट हूं. मुझे लोगों की गालियों से भी डर नहीं लगता. आरएसएस और बीजेपी ने मुझे कितनी ही गालियां दी है. मैं इन तोहफों को गालियों के रूप में लेता हूं. इनसे सीख लेता हूं. ये गालियां देने वाले लोगों से नफरत नहीं करता. मैं उन्हें गले लगाता हूं. यही ओडिशा का भी स्वभाव है. ओडिशा ही वो धरती है, जहां पर सम्राट अशोक ने हिंसा को छोड़कर अहिंसा का रास्ता चुना था. Odisha has a special role today. This is the state that transformed emperor Ashok from a violent emperor to a nonviolent institution builder. It is in your nature to have conversations: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiInOdisha pic.twitter.com/HledLV0rPy — Congress (@INCIndia) January 25, 2019 आरएसएस का मानना है कि यह देश का एकमात्र संस्थान होना चाहिए. यह विचार सभी संस्थानों में व्यवस्थित रूप से घुसना है. हमारा मानना है कि संस्थानों को स्वतंत्र होना चाहिए . RSS believes that it should be the only institution in the country. The idea is to systematically penetrate all institutions. We believe that institutions should be independent: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiInOdisha — Congress (@INCIndia) January 25, 2019 एक सवाल पर कि आपके अपने परिवार और परिवार के बाहर दो रोल मॉडल कौन हैं, इस पर राहुल ने जवाब दिया कि मेरा कोई एक रोल मॉडल नहीं है. My model is people know more about their state than me and I intend to learn from them. When we run a state, we listen to the people. That's not how Mr. Modi or Mr. Naveen Patnaik think: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiInOdisha — Congress (@INCIndia) January 25, 2019 हां, भगवान बुद्ध से मैं बहुत कुछ सीखता हूं, लेकिन अगर लोगों में किसी एक का नाम बताने को कहा जाए, तो ये मुश्किल है. असल में आप हर इंसान से कुछ न कुछ सीख सकते हैं, विरोधियों से भी. जैसे मुजे नरेंद्र मोदी की कई बातें अच्छी लगती हैं. वाजपेयी जी का भाषण देने का तरीका अच्छा लगता है. आडवाणी जी का इतने उम्र में भी फीट रहना अच्छा लगता है. रैली का करेंगे संबोधन राहुल गांधी शुक्रवार यहां एक रैली के संबोधन के साथ पार्टी की चुनावी रैली की शुरुआत भी करने वाले हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां लगातार कई दौरे कर चुके हैं. अब शुक्रवार को राहुल यहां पहुंचे हैं. उनका यह दौरा राज्य में पार्टी कैडर को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण है, जहां पार्टी के दो विधायकों सहित कई वरिष्ठ नेता हाल में कांग्रेस छोड़ चुके हैं. ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भुवनेश्वर के टोमांडो स्टेडियम में ‘परिवर्तन संकल्प समावेश’ रैली को संबोधित करने के अलावा कांग्रेस प्रमुख दिन भर के दौरे में बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे. ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल जी के राज्य के दौरे से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके दौरे से चुनाव से पहले निश्चित रूप से उन्हें उत्साहित करेगा.’

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages