करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ हो रही है. Punjab: Talks begin between India & Pakistan to discuss and finalize the modalities for the #KartarpurCorridor, at Attari, Amritsar. pic.twitter.com/3dCZufpmak — ANI (@ANI) March 14, 2019 मीटिंग के लिए पाकिस्तान का डेलिगेशन उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह की अगुवाई में अटारी सीमा से भारत में आ गया है. भारतीय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के अफसर शामिल है. काफी कोशिशों के बाद आखिरकार तीन महीने बाद दोनों देशों के बीच इस कॉरीडोर को लेकर बातचीत हो रही है. बैठक के दौरान दोनों देश एक समझौते का मसौदा तैयार कर सकते हैं. भारत सितंबर तक डेरा बाबा नानक में 190 करोड़ की लागत से यात्री टर्मिनल का निर्माण करेगा, जो 15 हजार तीर्थयात्रियों के लिए होगा. मीटिंग से ठीक पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी हाफिज सईद के करीबी और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला से मुलाकात की. वहीं, बैठक से पहले भारत ने पाकिस्तान को साफ कह दिया है कि इसमें दोनों देशों के रिश्तों को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी. बैठक केवल करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होगी. इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा देने से इनकार कर दिया. ट्विटर पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने इस पर कहा, 'अफसोस है कि भारत ने करतारपुर बैठक के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा नहीं दिया है.' भारत सरकार के सूत्रों ने इस पर कहा कि यह कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है जिसे प्रचार की जरूरत हो. सूत्रों के मुताबिक, भारत इस बात पर भी ऐतराज जता सकता है कि पाकिस्तान ने करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब के देख-रेख का जिम्मा खालिस्तानी समर्थक और 1984 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करके लाहौर ले जाने वाले रणजीत सिंह उर्फ पिंका को दिया है, जो पाकिस्तान में छिप कर बैठा है. (न्यूज18 से साभार)
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Thursday, 14 March 2019

तनाव के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक की पहली बैठक शुरू
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
विवादित जमीन सौदे के पीछे रॉबर्ट वाड्रा नहीं, राहुल गांधी हैं असली चेहरा: स्मृति ईरानी
Older Article
लोकसभा चुनाव 2019: North East की 22 सीटों पर BJP की नजर
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment