आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी में चल रहे विरोध और विद्रोह के बीच गुरुवार की रात 126 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सूची जारी की. सूची में उनका और उनके बेटे नारा लोकेश के नाम भी शामिल हैं. उन्होंने इसे ‘मिशन 150 प्लस’ कहा. पार्टी ने विधानसभा की कुल 175 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. नायडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को घोषित की जाएगी. लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव भी होंगे. बता दें कि टीडीपी में फिलहाल चीजें थोड़ी पेचीदा बनी हुई हैं. पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. पार्टी में कई नेता पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू को झटके पर झटके लग रहे हैं. दरअसल, उनके नेता पार्टी से लगातार अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं. जिसके कारण लोकसभा चुनाव के लिए चंद्रबाबू नायडू की रणनीतियां भी विफल हो सकती है.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की
No comments:
Post a Comment