दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर के सामने लगे प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स पर बवाल मच गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात में पार्टी के हेडक्वार्टर्स के पास ये पोस्टर लगाए थे, जिनमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी दिख रहे थे. अब ये पोस्टर्स हटा दिए गए हैं, जिसपर कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के आदेश पर एनडीएमसी इसे हटा रही है. बीजेपी ने इस मुद्दे को काफी बड़ा बनाया है. संबित पात्रा ने रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों का लेखा-जोखा देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस हेडक्वॉर्टर के सामने दो अपराधियों के पोस्टर लगे हैं, एक रॉबर्ट वाड्रा और दूसरे राहुल गांधी. प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगने पर मचे बवाल पर अब कांग्रेस नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गांधी के पति हैं और शुभकामनाएं हैं कि उनका संबंध बना रहे. संजय सिंह ने इस मुद्दे के बीच पीएम मोदी को लाते हुए कहा, 'ये दुर्भाग्य है मोदीजी का कि उनकी पत्नी हैं और उनके साथ वो पोस्टर नहीं लगाते. रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका के पति हैं, भगवान करें कि उनका संबंध रहे. उनका नाम तमाम चीजों में घसीटा जा रहा है, लेकिन आज तक बीजेपी के पास एक बात का भी प्रमाण नहीं है.' Sanjay Singh, Congress: Aaj Robert Vadra ka ho raha hai ED ke saamne, kal Modi ED ke saamne khade honge. https://t.co/0EdcAnjeHI — ANI (@ANI) February 6, 2019 सिंह ने रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की कार्रवाई पर कहा कि आज रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने हैं, कल पीएम मोदी होंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
जागरण संवाददाता, धनबाद: हर्ष वोरा ने महज 16 वर्ष की उम्र में जैनियों के महातीर्थ शत्रुंजय पर्वत ( from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanb...
-
Parliament witnessed chaos for the eight straight day of its Monsoon Session with both Houses being repeatedly adjourned as the Opposition v...
-
The INDIA alliance on Friday announced a 13-member coordination committee on the second day of its crucial meet in Mumbai. The motley group ...
No comments:
Post a Comment