फूड सप्लाई करने वाले जोमैटो ऐप फिर सवालों के घेरे में है. इस बार उसपर यह आरोप महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स ने लगाया है. कस्टमर ने जोमैटो पर खराब क्वालिटी का खाना डिलीवर करने का आरोप लगाया है. उसने दावा किया कि उसने जोमैटो पर ऑर्डर देकर खाना मंगवाया था. डिलीवरी मिलने के बाद जब वो खाना खाने लगे तो मंगवाए गए पनीर चिली में प्लास्टिक मिला. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, औरंगाबाद के रहने वाले सचिन जामधरे ने आरोप लगाया, 'मैंने जोमैटो से पनीर चिली और पनीर मसाला ऑर्डर किया था. जब हम सब खाने के लिए बैठे तो मेरी बेटी ने कहा कि पनीर बहुत हार्ड है. जिसे चबाने से उसकी दांतों में दर्द हो रहा था, इसके बाद जब मैंने भी इसे खाया तो मुझे इसमें फाइबर मिला.' Aurangabad: Sachin Jamdhare alleges there was plastic in food he ordered using mobile app;says,“While eating the food,my daughter complained that it was hard. I checked&saw fibre in it.Hotel owner saying Zomato rider must have changed it.I've lodged police complaint” #Maharashtra pic.twitter.com/eWUe3bDYzw — ANI (@ANI) January 18, 2019 सचिन ने कहा कि जब वो इसकी शिकायत करने रेस्टोरेंट गए तो उसके मालिक ने उनकी बात सुनने और मानने से इनकार कर दिया. रेस्टोरेंट के मालिक ने उल्टा कहा कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने खाना बदल दिया होगा. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खाने को जांच के लिए भेजा सचिन जामधरे ने बताया कि वो इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए और शिकायत दर्ज कराई. जिन्सी थाने के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर वासुलकर ने कहा कि सचिन जामधरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जोमैटो ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया गया था. खाने को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मामला सामने आने के बाद जोमैटो ने आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है. बयान में कहा गया है कि इस रेस्टोरेंट को उनकी लिस्ट से हटा दिया गया है. जोमैटो ने बयान में कहा, 'हम खाद्य सुरक्षा, खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस घटना को लेकर हम माफी मांगते हैं.'
Sunday, 20 January 2019

Zomato ऐप से किया चिली पनीर ऑर्डर, लेकिन खाने में निकला प्लास्टिक
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
-
Since 1952, India has seen several distinct phases in which the dominance of one party has been decisively upturned
-
Dumka Assembly Elections 2019: The Dumka Vidhan Sabha constituency, reserved for a candidate from the Scheduled Tribe (ST) community, is se...
Newer Article
क्या भंसाली के साथ काम करने वाली हैं तापसी पन्नू? ऑफिस में बिताया काफी वक्त
Older Article
रणबीर कपूर को ये गिफ्ट देना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, जानकर चौंक जाएंगे आप
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment