प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज पटना के गांधी मैदान में एनडीए की एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं. इस विजय संकल्प रैली पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. दरअसल नौ साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी राजनीतिक मंच पर एक साथ नजर आएंगे. नवंबर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच छिड़ी जुबानी जंग काफी चर्चा में रही थी लेकिन चार साल के दौरान राजानीति की तस्वीर काफी बदल चुकी है. This afternoon, I would be joining the NDA rally at Patna’s iconic Gandhi Maidan. Watch my address at the rally live on the NaMo App. — Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2019 बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) की जुलाई 2017 से बिहार में गठबंधन की सरकार है. साथ ही मोदी-नीतीश के संबंध भी नए दौर में पहुंच चुके हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पटना में एनडीए की इस रैली में जब दोनों नेता एक सियासी मंच पर दिखेंगे तो सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगें। लाइव देखें • https://t.co/vpP0MInUi4 • https://t.co/KrGm5idRUX • https://t.co/lcXkSnNPDn • https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/XI3h3tpIZQ — BJP (@BJP4India) March 3, 2019 2014 में इसी गांधी मैदान में जब मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तब बम धमाका हुआ था. उस घटना को देखते हुए इस बार पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पीएम की रैली में सुरक्षा के लिए पुलिस के 4,000 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी. गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों द्वारा की जा रही है. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी पीएम मोदी करेंगे रैली वहीं उत्तरप्रदेश के अमेठी में पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार पहुंच रहे हैं. यहां वह असॉल्ट राइफल की नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 538 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. राजीव गांधी के सत्ता के शिखर से उतरने के 29 साल बाद कोई प्रधानमंत्री अमेठी आ रहे हैं. इंदिरा और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचकर विकास कार्यों की आधारशिला रखने वाले देश के तीसरे और गैर-कांग्रेसी पहले प्रधानमंत्री होंगे. वैसे मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे. बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के अभियान की इस बड़ी रैली के साथ शुरुआत होगी. पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों हाल के वर्षों में कई बार सरकारी और धार्मिक कार्यक्रमों में मंच साझा कर चुके हैं लेकिन जुलाई 2017 में बीजेपी के साथ जेडीयू की दोबारा दोस्ती होने के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी और नीतीश किसी सियासी रैली में एक साथ नजर आएंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज दोपहर 3.30 बजे अमेठी, उत्तर प्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें। pic.twitter.com/rWDqxxJ5Ob — BJP (@BJP4India) March 3, 2019
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
Days after the high-stakes all-party meeting between the Central Government and leaders from Jammu and Kashmir, former chief minister and N...
-
The Assam government has issued a travel advisory asking people to avoid travelling to Mizoram. It has also asked those from the state worki...
-
Parliament witnessed chaos for the eight straight day of its Monsoon Session with both Houses being repeatedly adjourned as the Opposition v...
No comments:
Post a Comment