नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल रविवार को मेलबर्न में 107वें ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस फाइनल के साथ आधुनिक युग की ‘बेजोड़ प्रतिद्वंद्विता’ को नए आयाम पर पहुंचाएंगे. दुनिया के इन दो शीर्ष खिलाड़ियों के नाम पर मिलाकर 31 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं और दोनों अपने खिताबों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे. जोकोविच अगर जीत दर्ज करते हैं जो वह रिकॉर्ड सातवीं बार नॉर्मन ब्रुक्स ट्रॉफी को अपने हाथों में थामेंगे, जबकि 32 साल के नडाल अगर 2009 के बाद मेलबर्न पार्क में दोबारा खिताब जीतते हैं तो ओपन युग में सभी चार ग्रैंडस्लैम को कम से कम दो-दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. नडाल का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा और वह सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या के मामले में रोजर फेडरर के 20 खिताब के करीब पहुंच जाएंगे. जोकोविच अगर खिताब अपने नाम करते हैं तो 15वें खिताब के साथ पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहंच जाएंगे. जोकोविच और नडाल के बीच यह 53वां मुकाबला होगा, जबकि ये दोनों खिलाड़ी आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने-सामने होंगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में जोकोविच ने 27 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि नडाल ने 25 मैचों में बाजी मारी.
Sunday, 27 January 2019

Home
NEWS
LIVE, Australian Open 2019, Men's Final : जोकोविच ने नडाल को सीधे सेटों में हराकर जीता खिताब
LIVE, Australian Open 2019, Men's Final : जोकोविच ने नडाल को सीधे सेटों में हराकर जीता खिताब
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
Indonesia Masters 2019: सायना ने जीता खिताब, चोट के कारण मारिन ने बीच में छोड़ा मुकाबला
Older Article
स्मार्टफोन में आने वाली है नई टेक्नोलॉजी, आपके इशारों से ऑपरेट होगा आपका मोबाइल
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment