कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 23 जनवरी को अमेठी जा रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां सोनिया गांधी भी रायबरेली आ रही हैं. दौरे के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है. राहुल अपने संस्दीय क्षेत्र अमेठी पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा जिला सर्तकता एंव निगरानी समिति की बैठक में भाग ले सकते है. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह के मुताविक, राहुल गांधी 23 जनवरी को अपनी मां और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के साथ जिले के फुर्सतगंज हवाई अडडे पर उतरेंगे. यहां से सोनिया गांधी रायबरेली जाएंगी, जबकि राहुल गांधी अमेठी का दौरा करेंगे. वह तिलोई तहसील क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सिंह ने बताया कि राहुल गांधी जिला सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट में करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस नेता जगदीश पीयूष के घर गौरीगंज भी जाएंगे. यहां पार्टी नेताओं को संबोधिक करने के बाद राहुल 24 जनवरी को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
महिलाओं के साथ समानता से व्यवहार करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार पर दोगला रवैया अपनाया ज...
-
Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है
-
मुंबई में मुसीबत की बारिश: 300 लोग घरों में फंसे, 700 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, 90 ट्रेनें रद्दमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात का इस पर बेहद ब...
No comments:
Post a Comment