राफेल से चर्चा में आए HAL का कमाल, पहली बार हेलिकॉप्टर ने हवा में दागी मिसाइल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Thursday, 17 January 2019

demo-image

राफेल से चर्चा में आए HAL का कमाल, पहली बार हेलिकॉप्टर ने हवा में दागी मिसाइल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के डिजायन और विकसित किए गए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (HCL) से हवाई निशाने पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. ये मिसाइल किसी गतिमान हवाई निशाने पर हवा से हवा में मार करने में सक्षम है. एचएएल के चीफ आर माधवन ने कहा, ये पहली बार है जब देश में किसी हेलिकॉप्टर से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया है. इस हेलिकॉप्टर में मौजूद दूसरे हथियारों में  20मिमी गन और 70 मिमी रॉकेट शामिल हैं. इन हथियारों का फायरिंग ट्रायल पिछले साल पूरा हुआ था. The HAL designed and developed Light Combat Helicopter(LCH) has successfully carried out air to air missile firing on a moving aerial target. Other weapons on the LCH include a 20mm Turret gun and 70 mm Rockets, the firing trials of which have already been completed last year. pic.twitter.com/r67SXfLLq5 — ANI (@ANI) January 17, 2019 आर माधवन ने बताया कि सैन्य सेवाओं वाले किसी भी हेलीकॉप्टर ने अभी तक ऐसी क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया है. इसी के साथ LCH ने सभी हथियारों का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. एएनआई के मुताबिक LCH के पायलट को एक खास तरह का हेलमेट और Forward looking infraded sightning system मिलेगा जिससे वे मैदान में हो या हवा में टारगेट को आसानी से देख सकेंगे और उसे खत्म कर सकेंगे. इसके जरिए वे बिना हेलिकॉप्टर घुमाए किसी भी दिशा में मिसाइल को टारगेट पर लॉन्च कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages