कुआलालंपुर में खेले जा रहे मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नमेंट के दौरान पहला दिन तो भारत के पक्ष में रहा. इस दिन भारत की टॉप शटलर सायना नेहवाल ( SAINA NEHWAL) महिलाओं के सिंगल्स में और के श्रीकांत मेंस सिगल्स में विजयी रहे लेकिन इस दिन के सबसे बड़ी खबर सायना का अपने पति पी कश्यप की कोच बनना रही दरअसल पिछले ही महीने यानी 14 दिसंबर को शादी करने वाले भारत के इन दोनों शटलर्स का यह शादी के बाद पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट है. इस दौरान सायना को अपना पहला ही मुकाबला जीतने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया. पहला गेम हारने के बाद उन्होंने बाकी दो गेमों में हॉन्गकॉन्ग की शटलर को मात देकर जीत तो दर्ज कर ली लेकिन थोड़ी ही देर बाद दूसरे कोर्ट पर उनके पति पी कश्यप का मुकाबला शुरू हो चुका था. लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे पी कश्यप अपने पहले ही मुकाबले में अपने विरोधी रासमस गेमके के साथ संघर्ष कर रहे थे. सायना की ही तरह वह अपना पहला गेम 19-21 से हार चुके थे. इसके बाद सायना उनके पास पहुंचीं और कश्यप ने बाकी दो गेम 21-19, 21-10 से जीतकर अगले राउंड में एंट्री की . Through to the second round at the #MalaysiaMastersSuper500 after a three set win against #rasmusgemke . Looking forward to a good match tomorrow against @sinisukanthony . Thank you coach @NSaina pic.twitter.com/nGBi4vb5kz — Parupalli Kashyap (@parupallik) January 16, 2019 इस मुकाबले के बाद खुद पी कश्यप इन ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी की सायना की कोचिंग इस मैच में उनके कितने काम आई. सायना और कश्यप ने लंबी दोस्ती के बाद पिछले साल ही सात फेरे लिए हैं. इससे पहे सायना ने यह बात भी कबूली थी कि खेल के तकनीकि पहलुओं को समझने में पी कश्यप ने हमेशा उनकी मदद की है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
जागरण संवाददाता, धनबाद: हर्ष वोरा ने महज 16 वर्ष की उम्र में जैनियों के महातीर्थ शत्रुंजय पर्वत ( from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanb...
-
Parliament witnessed chaos for the eight straight day of its Monsoon Session with both Houses being repeatedly adjourned as the Opposition v...
-
The INDIA alliance on Friday announced a 13-member coordination committee on the second day of its crucial meet in Mumbai. The motley group ...
No comments:
Post a Comment