यूपी में महागठबंधन बनाने के लिए चल रही कवायद के बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी की बातचीत सकारात्मक दिखाई दी. अखिलेश यादव के साथ डेढ़ घंटे तक मीटिंग के बाद बाहर निकले जयंत चौधरी ने मीडिया से कहा कि हमारी अच्छी बातचीत हुई है और हमें सम्मानजक सीटें मिलेंगी. अखिलेश यादव से अच्छी बात हुई, RLD को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी: जयंत चौधरी. https://t.co/tixzhdbMkO pic.twitter.com/G4jt9YB4LN — News18 India (@News18India) January 16, 2019 हालांकि जयंत से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव आज शाम तक बीएसपी सुप्रीमो मायावती से बैठक के बाद औपचारिक ऐलान करेंगे. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि कितनी सीटों पर बात बनी है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक रालोद कम से कम चार सीटों की मांग पर अड़ी है जबकि मायावती और अखिलेश यादव का गठबंधन उन्हें दो सीट देकर अपने पाले में लाने की फिराक में हैं. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव आरएलडी को लेकर ज्यादा पॉजिटिव सोच रखते हैं. अखिलेश यादव अपने कोटे से भी उन्हें 2 और सीट देकर महागठबंधन में जगह देने की इच्छा रखते हैं. 12 जनवरी को हुए महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने कहा था कि 38 सीट पर समाजवादी पार्टी और 38 सीट पर बहुजन समाज पार्टी लड़ेगी. वहीं कांग्रेस के लिए रायबरेली और अमेठी में समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा था कि दो अन्य सीट वो छोटी पार्टी की झोली में डालेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरएलडी का प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अजित सिंह का प्रभाव काफी है. रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 सीटों की मांग करता रहा है. सूत्रों के मुताबिक अजित सिंह 7 सीट नहीं तो 4 सीट पर हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते हैं. बीजेपी से भी चल रही है बातचीत! सूत्रों के मुताबिक अजित सिंह की बातचीत समाजवादी पार्टी के अलावा बीजेपी से भी चल रही है. फिलहाल बीजेपी इस पूरी कवायद पर पैनी नजर हुए है. बीजेपी भी रालोद के साथ गठबंधन कर महागठबंधन की राजनीति को धूल चटाने की फिराक में है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
Triggering a row with the Centre amid the surge in coronavirus cases, Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray on Saturday claimed he tr...
-
सिजुआ: जोगता थाना अंतर्गत टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी विक्रम चौहान के आवास से शुक्रवार की दे from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanbad http...
-
कादर खान काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी
No comments:
Post a Comment