Ind vs Aus, 2nd ODI: धोनी की ये चूक बदल सकती थी मैच का फैसला - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 16 January 2019

Ind vs Aus, 2nd ODI: धोनी की ये चूक बदल सकती थी मैच का फैसला


एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में मात देकर भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. एडिलेड में भारत ने आखिरी ओवर में चार गेंदे रहते जीत हासिल की. भारत की जीत में महेंद्र सिंह धोनी ने फिनिश्र का रोल निभाया. हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि रोमांचक आखिरी ओवर में अंपायर की गलती का फायदा भारतीय टीम को मिला. Did anyone notice that dhoni actually didn’t complete the run here? pic.twitter.com/F9KjKiFILc — neich (@neicho32) January 15, 2019 मैच के 45वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे और नेथल लायन ने गेंदबाजी की कमान संभाली थी. लायन के ओवर की गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े. हालांकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें धोनी का यह रन शॉट रन दिख रहा है. वीडियो में जैसा दिख रहा है उसके मुताबिक धोनी क्रीज के अंदर जाने से पहले ही वापस लौट गए. इसके बाद लायन फील्डिंग करने के लिए लौट गए. इस दौरान इस बात पर अंपायर का ध्यान नहीं गया और यह रन भारत के खाते में जुड़ गया. अगर अंपायर इसको शॉट रन मान लेते भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती थी क्योंकि आईसीसी की नई रूल बुक के हिसाब से अगर कोई शॉट रन लेता है तो टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगती है. जिस तरह का रोमांचक मैच था ऐसे में यह पांच रन भारत को काफी भारी पड़ सकते थे. कोहली के शतक के बाद भारत ने धोनी और दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 25 रन) ने 57 रन की अटूट साझेदारी कर चार गेंद बाकी रहते 299 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages