एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में मात देकर भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. एडिलेड में भारत ने आखिरी ओवर में चार गेंद रहते जीत हासिल की. भारत की जीत में महेंद्र सिंह धोनी ने फिनिशर का रोल निभाया. हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि रोमांचक आखिरी ओवर में अंपायर की गलती का फायदा भारतीय टीम को मिला. Did anyone notice that dhoni actually didn’t complete the run here? pic.twitter.com/F9KjKiFILc — neich (@neicho32) January 15, 2019 मैच के 45वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे और नैथन लायन ने गेंदबाजी की कमान संभाली थी. लायन के ओवर की गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े. हालांकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें धोनी का यह रन शॉट रन दिख रहा है. वीडियो में जैसा दिख रहा है उसके मुताबिक धोनी क्रीज के अंदर जाने से पहले ही वापस लौट गए. इसके बाद लायन फील्डिंग करने के लिए लौट गए. इस दौरान इस बात पर अंपायर का ध्यान नहीं गया और यह रन भारत के खाते में जुड़ गया. अगर अंपायर इसको शॉट रन मान लेते भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती थी क्योंकि आईसीसी की नई रूल बुक के हिसाब से अगर कोई शॉट रन लेता है तो टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगती है. जिस तरह का रोमांचक मैच था ऐसे में यह पांच रन भारत को काफी भारी पड़ सकते थे. कोहली के शतक के बाद भारत ने धोनी और दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 25 रन) ने 57 रन की अटूट साझेदारी कर चार गेंद बाकी रहते 299 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
Triggering a row with the Centre amid the surge in coronavirus cases, Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray on Saturday claimed he tr...
-
सिजुआ: जोगता थाना अंतर्गत टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी विक्रम चौहान के आवास से शुक्रवार की दे from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanbad http...
-
कादर खान काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी
No comments:
Post a Comment