एयरसेल में 5,000 से ज्यादा एम्पलॉयी एम्पलॉयीज की सैलरी नहीं मिली - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Thursday, 29 March 2018

demo-image

एयरसेल में 5,000 से ज्यादा एम्पलॉयी एम्पलॉयीज की सैलरी नहीं मिली

मोबाइल नेटवर्क कंपनी एयरसेल की लगभग पूरे भारत में सर्विस बंद हो गई हैं। कंपनी के पास पैसे नहीं होने के चलते ऐसा हुआ है। एयरसेल में 5,000 से ज्यादा एम्पलॉयी काम करते हैं। पिछले 2 महीने से इन एम्पलॉयीज की सैलरी भी नहीं मिली है। इतना ही नहीं कंपनी के कई ऑफिसेज का किराया और बिजली का बिल भी नहीं दिया गया है। ईटी के मुताबिक, कंपनी के एक बडे़ अधिकारी ने बताया कि हमारे सभी ऑफिस बंद हो रहे हैं। हमने ऑफिस जरूरी काम के काम के लिए लैंडऑनर्स से थोड़ा स्पेस मांगा है। दरअसल किराया नहीं दिया जा रहा है तो ऑनर ऑफिस खाली करने के लिए भी कह रहे हैं।
images

आपको बता दें कि एयरसेल को फंडिंग नहीं मिलने की वजह से भारत ऑपरेशन बंद कर दिया है। अब एयरसेल के यूजर्स अपना नंबर दूसरी कंपनियों में पोर्ट करा रहे हैं, लेकिन पोर्ट कराने में भी लोगों को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि फोन में नेटवर्क नहीं होने की वजह से यूनिक पोर्टिंग कोड जनरेट नहीं हो रहा है। दरअसल यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जनरेट करने के लिए एक मैसेज करने की जरूरत पड़ती है। यह मैसेज उसी नंबर से किया जाता है जिस नंबर को पोर्ट कराना होता है। यह समस्या पूरे भारत में है।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages