कई ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना विलियम्स टेनिस का एक बहुत बड़ा नाम है. वह दुनिया की सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ियों में शुमार हैं. पिछले साल मां बनने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर अपना 24वां ग्रैंड स्लैम जीता था. उस समय वह वर्ल्ड नंबर थी. हालांकि मां बनने के बाद उनकी रैंकिंग में भी अंतर आया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें 17वीं सीड दी गई हैं. लेकिन लगता है सेरेना को यह बात हजम करने में समय लगेगा की अब वह वर्ल्ड नंबर वन नहीं रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने फिलहाल वर्ल्ड नंबर एक सिमोना हालेप को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मैच के दौरान कोर्ट पर आते समय सेरेना शर्मिंदा होने से बाल-बाल बच गई. ''Please welcome world no.1.." *Serena enters* ''Oh wait'' pic.twitter.com/VmNHwVb90z — SimoReactions (@Simoreactions) January 21, 2019 दरअसल कोर्ट पर सिमोना हालेप के लिए घोषणा हुई और कहा गया कि वर्ल्ड नंबर एक का स्वागत करे. सेरेना भूल गईं कि वह अब नंबर एक नहीं है और कोर्ट पर जाने लगी हालांकि जैसे ही उनको एहसास हुआ वह वापस लौट गई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के लिए यह बात करने का विषय बन गया है. विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में वीनस विलियम्स को तो हरा दिया था, लेकिन अगले दौर में उनका मुकाबला उनकी छोटी बहन सेरेना विलियम्स के साथ था. सेरेना विलियम्स ने सिमोना हालेप को 6-1, 4-6, 6-4 से पराजित कर बड़ी बहन की हार का बदला चुकता कर दिया. इस जीत से 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दो साल पहले दो महीने की गर्भवती होने के बावजूद यहां अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना को इस बार 16वीं वरीयता दी गई है लेकिन वह खिताब की प्रबल दावेदार हैं. मां बनने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहीं सेरेना को शुरुआती चार मैचों में 20 गेम में हार मिली है.
Tuesday, 22 January 2019

Australian Open 2019: कोर्ट पर पहुंची सेरेना से हुई गलती, भूल गई अब नहीं रही नंबर वन
कई ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना विलियम्स टेनिस का एक बहुत बड़ा नाम है. वह दुनिया की सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ियों में शुमार हैं. पिछले साल मां बनने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर अपना 24वां ग्रैंड स्लैम जीता था. उस समय वह वर्ल्ड नंबर थी. हालांकि मां बनने के बाद उनकी रैंकिंग में भी अंतर आया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें 17वीं सीड दी गई हैं. लेकिन लगता है सेरेना को यह बात हजम करने में समय लगेगा की अब वह वर्ल्ड नंबर वन नहीं रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने फिलहाल वर्ल्ड नंबर एक सिमोना हालेप को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मैच के दौरान कोर्ट पर आते समय सेरेना शर्मिंदा होने से बाल-बाल बच गई. ''Please welcome world no.1.." *Serena enters* ''Oh wait'' pic.twitter.com/VmNHwVb90z — SimoReactions (@Simoreactions) January 21, 2019 दरअसल कोर्ट पर सिमोना हालेप के लिए घोषणा हुई और कहा गया कि वर्ल्ड नंबर एक का स्वागत करे. सेरेना भूल गईं कि वह अब नंबर एक नहीं है और कोर्ट पर जाने लगी हालांकि जैसे ही उनको एहसास हुआ वह वापस लौट गई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के लिए यह बात करने का विषय बन गया है. विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में वीनस विलियम्स को तो हरा दिया था, लेकिन अगले दौर में उनका मुकाबला उनकी छोटी बहन सेरेना विलियम्स के साथ था. सेरेना विलियम्स ने सिमोना हालेप को 6-1, 4-6, 6-4 से पराजित कर बड़ी बहन की हार का बदला चुकता कर दिया. इस जीत से 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दो साल पहले दो महीने की गर्भवती होने के बावजूद यहां अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना को इस बार 16वीं वरीयता दी गई है लेकिन वह खिताब की प्रबल दावेदार हैं. मां बनने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहीं सेरेना को शुरुआती चार मैचों में 20 गेम में हार मिली है.
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
Australian Open 2019: हार के बाद बोले ज्वेरेव, रैकेट तोड़कर मिली राहत
Older Article
ICC Test Ranking: करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे पंत, कोहली नंबर एक पर बरकरार
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment