मिड डे मील के खाने को लेकर अक्सर मिलावट की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इस बार तो चूक का स्तर इतना बड़ा था कि खाने में सांप कब मिल गया, ये भी नहीं पता चला. महाराष्ट्र के नांदेड में स्थिक एक सरकारी में मिड मील के तहत छात्रों को खिचड़ी बांटी गई, जिसमें मरा हुआ सांप भी निकला. एनडीटीवी के मुताबिक, इस घटना के बारे में बुधवार को पता चला. जब नांदेड से 50 किलोमीटर दूर गारगावां जिला परिशद प्राइमरी स्कूल में पहली से लेकर पांचवी कक्षा के छात्रों को मिड डे मील में खिचड़ी दी जा रही थी. खिचड़ी बांट रहे स्कूल के स्टाफ ने देखा कि उसमें मरा हुआ सांप भी मौजूद है. मामले की पुष्टि करते हुए नांदेड जिला एजुकेशन शिक्षा अधिकारी प्रशांत डिगरास्कर ने कहा कि जैसे ही खाने में सांप दिखा, वैसे ही मिड डे मील बांटना रोक दिया गया. Maharashtra: A dead snake was found in mid-day meal at a Government School in Nanded. (January 31) pic.twitter.com/9Ot2HSZd43 — ANI (@ANI) February 1, 2019 इस वजह से ज्यादातर छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि हमने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एक टीम मामले की जांच के लिए गांव की ओर रवाना भी हो गई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमिटी ने खिचड़ी बनाने का ठेका लोकल ग्रुप और एनजीओ को दिया हुआ था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment