खेल में कई बार लोग हार का सामना नहीं कर पाते अपना गुस्से को जाहिर करने का गलत तरीका अपना लेते हैं. ऐसा ही कुछ युवा एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने भी किया. मिलोस राउनिच से प्री क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद ज्वेरेव ने अपना रैकेट कोर्ट पर ही मार-मारकर तोड़ दिया था. हालांकि ज्वेरेव को इसका अफसोस नहीं है और उनका मानना है कि ऐसा करके उन्हें राहत महसूस हुई. ज्वेरेव ने कहा 'मैं बहुत नाराज था और इसी वजह से मैंने ऐसा किया.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले ऐसा किया है तो उन्होंने कहा लगता है आपने मेरे मैच नहीं देखे हैं. ज्वेरेव ने कहा, 'मैं मानता हूं मैंने बुरा खेला, खासकर पहले दो सेट में खेल का स्तर बहुत खराब था. मैंने अच्छे से सर्व नहीं किए और बेसलाइन पर अच्छा खेल नहीं दिखाया. रोउनिच जैसे खिलाड़ी के सामने ऐसी गलतियों के बाद वापसी आसान नहीं होती. मैंने तीसरे सेट में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है. हां मैं खुश नही हूं लेकिन मैं दुखी भी नहीं हूं.' कनाडा के स्टार खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने सोमवार को मेलबर्न में दमदार प्रदर्शन करते हुए साल के पहले ग्रैड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी कनाडा के राओनिच ने 6-1, 6-1, 7-6 से हराया. एलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान इतने हताश हो गए थे कि उन्होंने कई बार कोर्ट पर अपना रैकेट पटक कर खीज निकाली. अब 16वीं वरीयता प्राप्त राओनिच का सामना क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच या फ्रांस के लुकास पाउले से होगा. रॉड लेवर एरेना में खेले गए इस मुकाबले को जीतने के लिए राओनिक ने लगभग दो घंटे का समय लिया. (एएफपी से इनपुट)
Tuesday, 22 January 2019

Australian Open 2019: हार के बाद बोले ज्वेरेव, रैकेट तोड़कर मिली राहत
खेल में कई बार लोग हार का सामना नहीं कर पाते अपना गुस्से को जाहिर करने का गलत तरीका अपना लेते हैं. ऐसा ही कुछ युवा एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने भी किया. मिलोस राउनिच से प्री क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद ज्वेरेव ने अपना रैकेट कोर्ट पर ही मार-मारकर तोड़ दिया था. हालांकि ज्वेरेव को इसका अफसोस नहीं है और उनका मानना है कि ऐसा करके उन्हें राहत महसूस हुई. ज्वेरेव ने कहा 'मैं बहुत नाराज था और इसी वजह से मैंने ऐसा किया.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले ऐसा किया है तो उन्होंने कहा लगता है आपने मेरे मैच नहीं देखे हैं. ज्वेरेव ने कहा, 'मैं मानता हूं मैंने बुरा खेला, खासकर पहले दो सेट में खेल का स्तर बहुत खराब था. मैंने अच्छे से सर्व नहीं किए और बेसलाइन पर अच्छा खेल नहीं दिखाया. रोउनिच जैसे खिलाड़ी के सामने ऐसी गलतियों के बाद वापसी आसान नहीं होती. मैंने तीसरे सेट में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है. हां मैं खुश नही हूं लेकिन मैं दुखी भी नहीं हूं.' कनाडा के स्टार खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने सोमवार को मेलबर्न में दमदार प्रदर्शन करते हुए साल के पहले ग्रैड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी कनाडा के राओनिच ने 6-1, 6-1, 7-6 से हराया. एलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान इतने हताश हो गए थे कि उन्होंने कई बार कोर्ट पर अपना रैकेट पटक कर खीज निकाली. अब 16वीं वरीयता प्राप्त राओनिच का सामना क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच या फ्रांस के लुकास पाउले से होगा. रॉड लेवर एरेना में खेले गए इस मुकाबले को जीतने के लिए राओनिक ने लगभग दो घंटे का समय लिया. (एएफपी से इनपुट)
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
वीडियो में देखें भारतीय टीम के 'बैकस्टेज हीरो' जो रखते हैं खिलाड़ियों को फिट
Older Article
Australian Open 2019: कोर्ट पर पहुंची सेरेना से हुई गलती, भूल गई अब नहीं रही नंबर वन
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment