स्पेन का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) पर बड़ा असर रहा है. आईएसएल का पहला खिताब स्पेनिश कोच एंटोनियो हबास ने जीता था जो स्पेनिश क्लब एटलेटिको डी मैड्रिड का हिस्सा रह चुके थे. ला लीगा के पूर्व विजेता ने पहले सीजन में एटलेटिको डी कोलकाता को खिताब दिलाया था. कोलकाता ने पहले तीन सीजन में दो खिताब अपने नाम किए थे. पहले सीजन में फ्रांस के खिलाड़ी ज्यादा थे. इसके बाद ब्राजीलियाई खिलाड़ियों ने धूम मचाई. पांचवें सीजन में बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा फाइनल में रविवार को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे, जहां स्पेन का बोलबाला देखने को मिलेगा. स्पेन का लीग पर असर हर सीजन के बाद बढ़ता जा रहा है. बेंगलुरु और गोवा में यह साफ तौर पर दिखाई देता है. फाइनल में दो स्पेनिश मैनेजर होंगे जिनके बीच बार्सिलोना कनेक्शन है. गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा और बेंगलुरु के कोच कार्लोस हैं, यह दोनों बार्सिलोना के साथ रहे हैं. इन दोनों का सपोर्ट स्टाफ भी काफी हद तक स्पेन का है. लोबेरा के पास हमवतन जीसस टाटो हैं जो एफसी पुणे सिटी का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं मैनुएल सायाबेरा भी उनके साथ हैं. कुआड्राट के कोचिंग स्टाफ में स्पेन के जेरार्ड जारागोजा, जेवियर पिनिलोस और मिकेल गुइलेन उनकी मदद कर रहे हैं. फाइनल में मैदान पर भी स्पेन के खिलाड़ियों की कमी नहीं होगी. फाइनल में मैदान पर फेरान कोरोमिनास, ईदु बेदिया, कार्लोस पेना, दिमास डेल्गाडो, लुइस्मा, एलेक्स बारेरा, अल्बर्ट सेरान, सिसको हर्नाडेज और जुआनन होंगे, यह सभी स्पेन के खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों ने जब खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को चुना तो स्पेन के लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया. बेंगलुरु की टीम में छह स्पेनिश खिलाड़ी हैं जबकि गोवा में इससे आधे स्पेनिश खिलाड़ी हैं. गोवा की टीम में स्पेन के ही मिग्युएल पालांका थे जो प्राथमिक टीम में जगह बना पाने में असफल रहने के बाद ङर लौट गए. दोनों क्लबों ने स्पेनिश शैली को बीते सीजन की तरह अपना लिया. जहां लोबेरा पहली बार गोवा से जुड़े थे तो वहीं बेंगलुरु के पास स्पेन के ही अल्बर्ट रोका थे. सिर्फ बेंगलुरु और गोवा ने ही नहीं स्पेनिश शैली को लागू किया है जमशेदपुर एफसी के पास भी स्पेन के शख्स हैं. सीजर फर्नांडो की टीम में कई स्पेनिश खिलाड़ी हैं. दिल्ली डायनामोज ने भी इस सीजन स्पेन के जोसेफ गोम्बाउ को अपना कोच नियुक्त किया है. उन्हें हालांकि अच्छे परिणाम नहीं मिले थे लेकिन उनकी खेलने की शैली ने सभी का ध्यान अपनी खींचा था. रविवार को आईएसएल में कोई भी टीम खिताब जीते, इसके लिए स्पेन के प्रभाव को शुक्रिया कहना होगा, चाहे वो मैदान के अंदर हो या बाहर.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Thursday, 14 March 2019

ISL 2018-19 : आखिरकार आईएसएल में आई स्पेनिश क्रांति
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
ISL 2018-19 : आखिरकार आईएसएल में आई स्पेनिश क्रांति
Older Article
Kalank: फिल्म के टिकटों की बुकिंग अभी से हुई शुरू, ओपनिंग डे पर होगी बड़ी शुरुआत
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment