सलमान खान की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर सलमान समेत कई सितारों से लोगों से इस बार चुनाव में वोट जरूर देने की अपील की है. इसी वजह से पीएम मोदी ने स्टार्स को टैग कर ट्वीट किए थे. लेकिन अब इस ट्वीट का सलमान ने जवाब दिया है. सलमान ने किया रीट्वीट पीएम मोदी ने सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि वो लोगों को इस बार चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और वोट देने की अपील करें. इसके जवाब में अब सलमान खान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘हम एक लोकतंत्र हैं और वोट हर भारतीय का अधिकार है. मैं सभी भारतीयों से अपने अधिकार का इस्तेमाल करने और सरकार बनाने में सहभागिता की अपील करता हूं.’ We are a democracy and it is every Indian's right to vote. I urge every eligible Indian to exercise your right and participate in making the Government. https://t.co/WsTdJ3w84O — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2019 ईद पर रिलीज होगी ‘भारत’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नजर आएंगे.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Friday, 22 March 2019

क्या पीएम मोदी की अपील के बाद सलमान पर हुआ असर? सोशल मीडिया पर रखी अपनी बात
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
विक्की कौशल ने दीपिका को कहा ‘भाभी’, फिर स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा
Older Article
आमिर खान इस फिल्म में करने वाले हैं कैमियो, ये डायरेक्टर हैं वजह
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment