ISL 2018-19 : नार्थईस्ट के खिलाफ जीत के साथ लीग का अंत करना चाहेगी केरला ब्लास्टर्स - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 28 February 2019

ISL 2018-19 : नार्थईस्ट के खिलाफ जीत के साथ लीग का अंत करना चाहेगी केरला ब्लास्टर्स

केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने आखिरी मैच में कोच्चि में शुक्रवार को जब नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ लीग का अंत करने की होगी. दो बार की उप-विजेता केरला का यह सीजन बेहद खराब रहा है. उसे लगातार 14 मैचों में जीत नहीं मिली थी. उसने हाल ही में चेन्नइयन एफसी को घर में 3-0 से मात दी थी. वहीं नार्थईस्ट ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह पहली बार लीग के अंतिम चार चरण में पहुंची है. टीम के कोच एल्को स्कोटेरी ने इस सीजन टीम को बदला है. मैच से पहले स्कोटेरी ने कहा, ‘इस समय हमारी टीम में पांच खिलाड़ी चोटिल हैं. आज हमारे पास सिर्फ 18 खिलाड़ी ही मैदान पर हैं जिसमें से दो लोग प्रतिबंधित हैं. तीन के पास तीन यलो कार्ड हैं. इसका मतलब है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सकता क्योंकि प्लेऑफ के लिए रिस्क हो जाएगी. बाकी के बचे 13 खिलाड़ियों में से चार ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.’ स्कोटेरी ने कहा कि इस समय गोलकीपर टीपी रेहनेश और पवन कुमार चोटिल हैं और रुपर्ट मोनग्रम तथा प्रोवेट लाकड़ा भी चोटिल हैं. जोसे लेयूडो को आखिरी मैच में रेड कार्ड मिला था. स्कोटेरी के पास एक कमजोर टीम खिलाने के अलावा कोई और चारा नहीं है. उनके सामने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरने का क्या नुकसान होता है इसका उदाहरण है. बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ रिजर्व टीम उतारी थी और उसे 1-5 से हार झेलनी पड़ी थी. केरल के लिए सीजन का अंत पहले ही हो गया था. कोच विगांडा चाहेंगे कि इस मैच को जीत उनकी टीम सुपर कप में आत्मविश्वास के साथ जाए.

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages