विराट कोहली को आराम, दो वनडे और खेल कर न्यूजीलैंड से लौटेंगे कप्तान - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday, 24 January 2019

विराट कोहली को आराम, दो वनडे और खेल कर न्यूजीलैंड से लौटेंगे कप्तान


न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी के दो वनडे मुकाबलों और उसके बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.   The @BCCI have announced that captain @imvKohli will be rested for the last two ODIs of the current #NZvIND series and all three T20Is. https://t.co/3CmPTXf9Dr pic.twitter.com/HVOEgCHloL — ICC (@ICC) January 23, 2019 बोर्ड की ओर से जारी प्रैस रिलीज  में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमे कहा गया है कि, पिछले कुछ महीनों में विराट कोहली पर पड़ने वाले वर्क लोड के मद्देनजर टीम मैनेजमेंट और सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने यह फैसला किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए विराट कोहली को तरोताजा रखने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें इस सीरीज के आखिरी दो वनडे मुकाबलों और टी 20 सीरीज से आराम दे दिया जाए.’ इस सीरीज मे अब कोहली को रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई खिलाड़ी नहीं भेजा जाएगा और वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों और टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. कोहली को इससे पहले पिछले साल मार्च मे निदाहास ट्रॉफी दौरान भी रेस्ट दिया गया था. जून में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते और ऐतिहासिक टेस्ट में भी वह नहीं खेले थे. सितंबर में यूएई में हुए एशिया कप के दौरान और नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलीफ घरेलू सरीज में भी विराट ने आराम किया था.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages