सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुए शर्माजी, पढ़ें - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 3 February 2019

demo-image

सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुए शर्माजी, पढ़ें

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक लंबे अरसे के बाद अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में हाल ही में उनके शो पर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपनी बहन के साथ शामिल होने पहुंची थी. जहां इस शानदार एपिसोड के कई प्रोमो सामने आए हैं. जहां इन शो के प्रोमो में सानिया मिर्जा कपिल शर्मा की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं वो कपिल का मजाक भी उड़ा रही हैं. देखिए ये खास वीडियो. Aayi jab milne unse @MirzaSania, dekhiye kyun sharmaa gaye humare Kapil Sharma! #TheKapilSharmaShow mein, iss Sat-Sun, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/o2NgFk8W7Q — Sony TV (@SonyTV) January 31, 2019 इस प्रोमो में हम साफ देख सकते हैं कि कैसे सानिया मिर्जा कपिल को कई ऐसे सवाल पूछती हैं जिसके सवाल कपिल नहीं दे पाते हैं और शर्म से लाल हो जाते हैं. शो के दौरान सानिया से कहा कि वक्त बदल गया है अब उनकी शादी हो गई है और आप भी मां बन गई हैं. कपिल उनके इस बात पर उनकी खिंचाई करने की सोचते हैं, लेकिन वहीं सानिया सामने से कपिल से पूछती हैं कि कपिल कब गुड न्यूज दे रहे हैं. इस बात पर कपिल शर्मा ब्लश कर जाते हैं. कपिल के इस अंदाज को देख के सानिया मिर्जा ने कहा, ‘ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि कपिल शर्मा शर्मा गया' View this post on Instagram Celebrations are unstoppable.. need ur blessings #love #blessings #family #friends #delhi #reception #celebrations #gratitude @ginnichatrath A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Feb 2, 2019 at 7:34am PST [ यह भी पढ़ें: OMG: 'एबीसीडी 3' के सेट पर वरुण धवन को लगी चोट, पढ़ें ] कपिल शर्मा ने बीते रोज अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन रखा था जिसमें कई लोग उन्हें विश करने पहुंचे.कपिल शर्मा ने खुद ही इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ‘खुशियां लगातार मनाई जा रही हैं. आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए.’

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages