NSC में इस्तीफे पर बोले चिदंबरम: सरकार की बदनीयत से एक और संस्थान खत्म हो गया - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Wednesday, 30 January 2019

demo-image

NSC में इस्तीफे पर बोले चिदंबरम: सरकार की बदनीयत से एक और संस्थान खत्म हो गया

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission-NSC) के दो सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए, इस संस्था की आत्मा को शांति मिले.' उन्होंने कहा कि सरकार की बदनीयत के चलते 29 जनवरी, 2019 को एक और सम्मानित संस्थान खत्म हो गया. सरकार की बदनीयत के चलते 29 जनवरी, 2019 को एक और सम्मानित संस्थान ख़त्म हो गया। — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 30, 2019 पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'हम राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की मौत का शोक मनाते हैं. साफ-सुथरे जीडीपी डेटा और रोजगार डेटा को रिलीज करने के लिए इसकी साहसिक लड़ाई को आभार के साथ याद करते हैं.' उन्होंने कहा, 'इस आयोग की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए.' पुनर्जन्म होने तक राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग को शांति मिले! — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 30, 2019 नेशनल स्टैटिस्टिकल कमीशन के के दो स्वतंत्र सदस्यों पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी ने इस्तीफा दे दिया है. मोहनन आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSSO) की तरफ से बनाई गई रोजगारी और बेरोजगारी पर आधारित रिपोर्ट के तैयार होने के बाद भी सरकार ने इसे जारी नहीं किया है. कहा जा रहा है कि इसी के विरोध दोनों ने इस्तीफा दिया है. दोनों का कार्यकाल 2020 में खत्म हो रहा था. मोदी सरकार में एनएसएसओ की यह पहली रिपोर्ट है जिसमें नोटबंदी के बाद देश में रोजगार की कमी और नोटबंदी के कारण लोगों की नौकरी जाने का जिक्र है. एनएससी 2006 में गठित एक ऑटोनोमस बॉडी है. यह देश की स्टैटिस्टिकल सिस्टम के कामकाज की निगरानी और समीक्षा करने का काम करता है. (इनपुट भाषा से)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages