मायावती पर अभद्र टिप्पणी से महिला आयोग नाराज, MLA साधना सिंह को भेजेगी नोटिस - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

LIVEN

खबरें जो सच बोले

Sunday, 20 January 2019

demo-image

मायावती पर अभद्र टिप्पणी से महिला आयोग नाराज, MLA साधना सिंह को भेजेगी नोटिस

बीजेपी विधायक साधना सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई करने का फैसला किया है. महिला आयोग ने ये फैसला साधना सिंह के बीएसपी सुप्रीमो मायावती को लेकर अभद्र बयान को देखते हुए लिया है. महिला आयोग ने स्वतः सज्ञान लेते हुए साधना सिंह को नोटिस भेजने का फैसला किया है. महिला आयोग ये नोटिस मायावती पर की गई साधना की अभद्र टिप्पणी के लिए भेजेगी और उनसे जवाब मांगेगी. The National Commission for Women (NCW) has taken Suo Motu cognisance of the objectionable statement made by BJP MLA Sadhana Singh about BSP chief Mayawati. The Commission will be sending a notice to Sadhna Singh regarding the statement in question pic.twitter.com/VnlCdpl8wB — ANI (@ANI) January 20, 2019 क्या था साधना सिंह का बयान? दरअसल शनिवार को बबुरी में किसान कुंभ महाअभियान कार्यक्रम में तहत रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने विरोधियों को घेरना शुरू किया. जब बात मायावती की आई तो साधना सिंह ने कहा कि जिस दिन महिला का ब्लाउज, पेटीकोट, साड़ी फट जाए, वो महिला न सत्ता के लिए आगे आती है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है. वो तो किन्नर से भी ज्यादा बत्तर है क्योंकि वो ते न नर है न महिला. विधायक इतने पर भी नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि एक महिला सबकुछ भूल सकती है लेकिन अपमान नहीं भूल सकती. इस महिला ने सत्ता के लिए गेस्ट हाउस कांड भुला दिया. मैं उनके इस कदम की निंदा करती हूं. इस दौरान साधना सिंह के बयान के बाद मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेता उन्हें चुप करा रहे थे पर साधना सिंह नहीं रुकीं. BJP MLA Sadhna Singh had yesterday said about Maywati, "jis din mahila ka blouse, petticoat, saari phat jaaye, wo mahila na satta ke liye aage aati hai. Usko pure desh ki mahila kalankit maanti hai. Wo to kinnar se bhi jyada badtar hai, kyunki wo to na nar hai, na mahila hai." https://t.co/SSKUG2Nn1F — ANI (@ANI) January 20, 2019 वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने साधना सिंह के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि, 'हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है पर मायावती के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी से सहमत नहीं है. वह हमारे दलित समुदाय की एक मजबूत महिला हैं. अगर ऐसा बयान हमारी पार्टी में से किसी ने दिया होता तो मैंने निश्चित रूप से कार्रवाई की होती.' Union Min Ramdas Athawale on Sadhna Singh's(BJP) statement: Our party is with BJP, but we don't agree with disrespectful remarks against Mayawati.She is a strong lady of our Dalit community & a good administrator.I would've definitely taken action if it was someone from our party pic.twitter.com/Ghe808TVEv — ANI (@ANI) January 20, 2019  

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages