हरियाणा के जींद और राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज यानी सोमवार को चुनाव कराया जा रहा है. जींद में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा के निधन के कारण उपचुनाव हो रहे हैं. यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला चुनावी मैदान में खड़े हैं. जबकि बीजेपी ने दिवंगत हरिचंद के बेटे कृष्ण मिड्ढा को टिकट दिया है. Haryana: Voting is underway for by-poll to the Jind assembly constituency. Visuals from polling station number 80. #JindByelection pic.twitter.com/q4ilaYBz9A — ANI (@ANI) January 28, 2019 Voting begins for bypoll to Jind assembly constituency in Haryana. For more News in details #MorningNews: https://t.co/9RsvYQDRbG — All India Radio News (@airnewsalerts) January 28, 2019 जींद उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिले की 35 गांवों और जींद शहर में बंटे जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,72,774 मतदाता हैं. इनमें 92,208 पुरुष और 80,566 महिलाएं शामिल हैं. यहां मतदान के लिए कुल 174 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें शहरी क्षेत्र में 103 और ग्रामीण क्षेत्र में 71 पोलिंग बूथ हैं. BSP प्रत्याशी के निधन से रामगढ़ सीट पर टल गया था चुनाव वहीं राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर वोटर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह, कांग्रेस ने अलवर के पूर्व जिला प्रमुख शफिया जुबैर खान और बीजेपी ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. दिसंबर 2018 में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन हो जाने से यहां चुनाव टाल दिया गया था. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगभग ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नौ एरिया मजिस्ट्रेट भी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी उपचुनाव है. इस उपचुनाव के परिणाम 31 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
Monday, 28 January 2019

LIVE News Updates: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ वायुसेना का जगुआर विमान
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
हर तरह की भूमिकाएं निभाना चाहते हैं अभिनेता श्रेयस तलपडे
Older Article
महाराष्ट्र: केमिकल हमले की साजिश रचने के आरोप में ATS ने की एक और गिरफ्तारी
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment