हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत का बेहतरीन फॉर्म घर वापसी के बाद भी बरकरार है. भारत की वनडे टीम से बाहर किए गए पंत को सेलेक्टर्स ने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में आखिरी दो अन-ऑफिशियल वनडे में खेलने का मौका दिया था जिसमें से पहले वनडे में पंत ने अपनी सार्थकता एक बार फिर से साबित कर दी है. शार्दुल ठाकुर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ए ने चौथे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड लायंस को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड लायंस के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने पंत की 76 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों से नाबाद 73 रन की पारी और दीपक हुड्डा (47 गेंद में 47 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 120 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 46 . 3 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 42 जबकि रिकी भुई ने 35 रन का योगदान दिया. इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम शार्दुल (49 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन ही बना सकी. (इनपुट भाषा)
Wednesday, 30 January 2019

India A vs England Lions : घर में भी जमकर बोला ऋषभ पंत का बल्ला...
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत का बेहतरीन फॉर्म घर वापसी के बाद भी बरकरार है. भारत की वनडे टीम से बाहर किए गए पंत को सेलेक्टर्स ने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में आखिरी दो अन-ऑफिशियल वनडे में खेलने का मौका दिया था जिसमें से पहले वनडे में पंत ने अपनी सार्थकता एक बार फिर से साबित कर दी है. शार्दुल ठाकुर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ए ने चौथे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड लायंस को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड लायंस के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने पंत की 76 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों से नाबाद 73 रन की पारी और दीपक हुड्डा (47 गेंद में 47 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 120 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 46 . 3 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 42 जबकि रिकी भुई ने 35 रन का योगदान दिया. इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम शार्दुल (49 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन ही बना सकी. (इनपुट भाषा)
Tags
# SPORTS
Share This

About Reporter
Newer Article
कौन हैं हकीम अल-अरेबी जिन्हें बचाने के लिए फुटबॉल की दुनिया गोल हो रही है!
Older Article
तो एक बार फिर से नेशनल गेम्स का टलना तय...आईओए नाराज!
IPL 2019: मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अंपायर्स पर भड़के विराट और रोहित
UnknownMar 29, 2019IPL 2019: पांड्या और बुमराह के दम पर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
UnknownMar 29, 2019India Open Badminton 2019 : साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में
UnknownMar 28, 2019
Labels:
SPORTS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment