Ind vs Aus: विराट कोहली के कंगारू कोच जस्टिन लैंगर हुए मुरीद, सचिन के साथ की तुलना - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 16 January 2019

Ind vs Aus: विराट कोहली के कंगारू कोच जस्टिन लैंगर हुए मुरीद, सचिन के साथ की तुलना


ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की है. लैंगर ने विराट की बल्लेबाजी में संतुलन को भी अविश्वसनीय बताया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. यह उनका वनडे में 39वां शतक है. लैंगर से पूछा गया कि क्या कोहली का उन पर उसी तरह का प्रभाव है जिस तरह तेंदुलकर का था. लैंगर ने कहा, ‘मैं दोनों को अपनी टीम में चाहता हूं. सचिन अविश्वसनीय खिलाड़ी थे. मैं उन्हें देखा करता था और ऐसा लगता था कि वह ध्यान लगाए हुए हैं. वह बेहद शांत रहते थे और इसलिए रिकॉर्ड बना गए. विराट भी वही चीज कर रहे हैं. वह शांत रहते हैं और काफी प्रतिस्पर्धी हैं. तकनीकी तौर पर उनका संतुलन अविश्वसनीय है.’ ये भी पढ़ें- India vs Australia: एडिलेड में शतकों के शहंशाह के कितने करीब पहुंचे कोहली! लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों के लिए यह फायदे की बात है कि उनका सामना कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटरों से हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘वह (कोहली) कड़ा प्रतिस्पर्धी है और उसकी एकाग्रता अतुलनीय है. सचिन, विराट और धोनी ये सभी महानतम खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं और इस अनुभव से वे बेहतर खिलाड़ी बनेंगे.’’ लैंगर ने शॉन मार्श की भी तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतक लगाया. उन्होंने कहा, ‘शॉन मार्श की पारी बेहतरीन थी. हमने कुछ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी थीं, लेकिन हम बड़े शतक की बात कर रहे थे और शॉन ने आज ऐसा किया.’ ये भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI : धोनी की बल्लेबाजी ने जीता कप्तान कोहली का दिल! (भाषा के इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages