EVM: अखिलेश ने दिया जापान का हवाला, मायावती बोलीं- बैलेट पेपर से कराएं 2019 के चुनाव - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Tuesday 22 January 2019

EVM: अखिलेश ने दिया जापान का हवाला, मायावती बोलीं- बैलेट पेपर से कराएं 2019 के चुनाव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई इस पर सवाल उठा चुका है तो यह जरूर सोचा जाना चाहिए कि जापान जैसा विकसित देश ईवीएम का प्रयोग क्यों नहीं करता.' अखिलेश ने कहा, 'यह एक राजनीतिक पार्टी का सवाल नहीं है. यह लोकतंत्र में विश्वास का सवाल है. चुनाव आयोग और सरकार को इस मुद्दे पर फैसला लेना चाहिए.' ईवीएम के मुद्दे पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र के नजरिए को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि ईवीएम मामले को देखा जाए और इसका समाधान निकाला जाए. बैलेट पेपर को मान्यता देने की संभावना है लेकिन यह ईवीएम का केस नहीं है.' मायावती ने कहा, 'हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि 2019 के आम चुनावों को बैलेट पेपर से करवाया जाए. इस मामले को संज्ञान में लिया जाना चाहिए.' गौरतलब है कि लंदन में हुए ईवीएम को हैक करने के डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान एक अमेरिकी हैकर सैयद शुजा ने सनसनीखेज दावा किया था. जिसके बाद से भारतीय राजनीति में हलचल मची हुई है. Akhilesh Yadav, SP chief: If someone has raised a question then it must be thought that what is the reason that a developed country like Japan is not using EVMs. It is not a question of a political party, it's a question of trust in democracy. EC & govt should make a decision. pic.twitter.com/r5zvjDDInK — ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2019 Mayawati: Keeping democracy's larger interest in view,essential to look into EVM matter so that it gets resolved soon. It's possible to validate ballot paper but it's not the case with EVM. We demand EC to hold 2019 general election using ballot paper,taking this into cognizance. pic.twitter.com/iNSxO9CSnc — ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2019 ये भी पढ़ें: जानें कौन है EVM हैकिंग को लेकर सनसनीखेज दावे करने वाला 'हैकर' सैयद शुजा ये भी पढ़ें: EVM: BJP ने पूछा- हैकर शुजा कहां से आया, लंदन में हुए आयोजन में सिब्बल क्या कर रहे थे?

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages