पर्रिकर को छोड़ देना चाहिए CM पद, स्वास्थ्य पर देना चाहिए ध्यान: पूर्व RSS नेता - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 16 January 2019

पर्रिकर को छोड़ देना चाहिए CM पद, स्वास्थ्य पर देना चाहिए ध्यान: पूर्व RSS नेता

गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गोवा बीजेपी को एक दफा लगता था कि पर्रिकर जैसे करिश्माई नेता को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. पर्रिकर के एक समय बडे़ समर्थक रहे वेलिंगकर बीजेपी नेतृत्व वाली राज्य सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को अनुदान देने के फैसले के बाद उनसे खफा हो गए थे. 2016 में उन्होंने अपनी पार्टी 'गोवा सुरक्षा मंच' (जीएसएम) का गठन किया था. वेलिंगकर ने कहा, 'अगर मैं इन परिस्थितियों में उनके साथ होता, तो मैं उन्हें सेवानिवृत होने की सलाह देता. स्वास्थ्य सबसे पहले है.' पैनक्रिएटिक की बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर (63) अपने निजी आवास पर हेल्थ ट्रीटमेंट ले रहे हैं. वेलिंगकर ने कहा, 'गोवा के लिए उनका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है. पर्रिकर एक करिश्माई नेता है, वह एक अच्छे नेता हैं.' उन्होंने कहा, 'हमें लगता था कि उन्हें केन्द्र मैं होना चाहिए. गोवा उनके लिए छोटी जगह है. हम चाहते थे कि वह संसद जाएं. वह उनके लिए सही स्थान है. यह हमारी राय है. लेकिन उनकी इसमें रुचि नहीं थी... यह 2006-2008 की बात है.'

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages