साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी को 'काला' कहने पर चार मैचों के लिए निलंबित हुए सरफराज अहमद - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Sunday, 27 January 2019

साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी को 'काला' कहने पर चार मैचों के लिए निलंबित हुए सरफराज अहमद

साउथ अफ्रीका के एडिल फेलुकवायो पर रंगभेदी टिप्पणी करने पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को आईसीसी ने चार मैचों के निलंबित कर दिया गया है. दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी कप्तान ने साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी पर कमेंट किए थे. निलंबित होने से सरफराज वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच और उसके बाद खेले जाने वाले दो टी 20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. यही नहीं एंटी रेसिस्म  संहिता के अनुच्छेद 7.3 के अनुसार  सरफराज को इन मुद्दों की समझ और जागरुकता को बढवा देने के लिए एक एजुकेशन कार्यक्रम से भी गुजरना होगा. आईसीसी इसके लिए पीसीबी के साथ काम करेगा कि यह कब और कैसे होना चाहिए. JUST IN: Pakistan captain Sarfaraz Ahmed has been handed a four-match suspension for breaching ICC's Anti-Racism Code. DETAILS https://t.co/7lCs3FiYpp pic.twitter.com/OWpwV6lJ4w — ICC (@ICC) January 27, 2019 हालांकि सरफराज ने फेहलुकवायो से मिलकर उनसे इनके लिए माफी मांगी थी और साउथ अफ्रीकन टीम ने उन्हें इसके लिए माफ भी कर दिया था. दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले में 204 रन के टारगेट का पीछ करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम 80 रन पर ही आउट हो गई थी इसके बाद फेहलुकवायो ने जोरदार बल्ल्बाजी की. जिससे परेशान होकर पाकिस्तानी कप्तान ने रंगभेदी कमेंट कर दिया था.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages