संसद के अंतरिम बजट सत्र से पहले दोनों सदनों की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. यह सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी को ऑल पार्टी मीट (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है. Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan has called for an all-party meeting on 30 January in Parliament. (File pic) pic.twitter.com/X2nGHUVD4c — ANI (@ANI) January 27, 2019 वहीं संसद के उच्च सदन, राज्यसभा के अध्यक्ष एम.वेंकैया नायडू ने भी इस संबंध में 31 जनवरी को बैठक बुलाई है. सवर्दलीय बैठक में दोनों सदनों के सुचारू तरीके से चलाने पर चर्चा की जाएगी. Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu has called a meeting of floor leaders of Rajya Sabha on 31 January. (File pic) pic.twitter.com/6coZT3X8zK — ANI (@ANI) January 27, 2019 बता दें कि यह अंतरिम बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार चुने जाने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बार अंतरिम बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी में पीयूष गोयल पेश करेंगे. जेटली स्वास्थ्य कारणों से कुछ दिन पहले अमेरिका गए थे. अंतरिम बजट क्या है? अंतरिम बजट दरअसल चुनावी वर्ष में कुछ समय तक देश को चलाने के लिए खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता है. नई सरकार गठन होने तक की अवधि के लिए इसे संसद में पेश किया जाता है. अंतरिम बजट में कोई भी ऐसा फैसला नहीं किया जाता है जिसमें ऐसे नीतिगत फैसले हों जिसके लिए संसद की मंजूरी लेनी पड़े या फिर कानून में संशोधन की जरूरत हो.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment