कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. वजह है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर किया गया उनका ट्वीट. दरअसल मंगलवार को सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने संगम स्नान भी किया. सीएम योगी के संगम स्नान का वोडियो भी जारी किया गया था. इसके बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीएम योगी के संगम स्नान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की! हालांकि शशि थरूर का ये ट्वीट उन्हीं पर भारी पड़ गया और उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा. गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2019 इस दौरान कई लोगों ने शशि थरूर को याद दिलाया कि कांग्रेस नेता भी कब-कब गंगा में डुबकी लगाते रहे हैं. आप भी पढ़िए लोगों ने किस तरह किया शशि थरूर को ट्रोल क्या बड़े से बड़ा पापी भी अपना पाप धोने गंगा मैया पर ही निर्भर है, और आपको लगता है, वहां नंगा होने जाते हैं लोग ! गलती आपकी नहीं, आपकी अपाहिज सोच की है ! आप इससे बेहतर और क्या सोच सकते है ! संगम पर सब नंगे :- @ShashiTharoor pic.twitter.com/PojeNFexKT — Rupen Gusain (आजाद विरोधी ) (@rupen_gusain) January 30, 2019 पाप धोने तो शायद आप भी गए थे । नहीं? pic.twitter.com/QTsqfWidGZ — Rita (@RitaG74) January 29, 2019 गंगा में पापी पाप धोता हुआ। pic.twitter.com/DY3evD4Qns — Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) January 29, 2019 Sir the correct phrase is "इस हमाम में सब नंगे हैं" हमाम = A group of people in a pool A group of people coming together = Congress Therefore, इस कोंग्रेस में सभी नंगे हैंhttps://t.co/sitGrHVlBp — Farzi Lord (@DhaOnez) January 29, 2019 इसके पहले थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि उन्हें (शशि थरूर) कुंभ के महत्व की कैसे जानकारी होगी? वो जिस तरह के माहौल में पले-बढ़े हैं इसलिए इसके बारे में नहीं जान सकते. उन्होंने कहा कि आप लोगों (कांग्रेस नेताओं) ने बहुत पाप किए हैं इसलिए गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर लें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment