AIADMK ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगी 25 हजार रुपए एप्लीकेशन फीस - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday, 30 January 2019

AIADMK ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगी 25 हजार रुपए एप्लीकेशन फीस

AIADMK ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इसके साथ पार्टी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 25,000 रुपए एप्लीकेशन फीस भी निर्धारित की है. AIADMK ने तमिलनाडु की 39 और पुदुच्चेरी की एक लोकसभा सीटे के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 फरवरी से 10 फरवरी के बीच रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. AIADMK has announced party workers who are willing to contest in Lok Sabha elections can apply from 4.2.2019 to 10.2.19 after paying Rs 25,000. All 40 constituencies (39 Tamil Nadu and 1 Puducherry) listed pic.twitter.com/TwJpckmJuE — ANI (@ANI) January 30, 2019 2014 लोकसभा चुनाव में AIADMK ने 39 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी नए नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. दिसंबर 2016 में जयललिता के निधन के बाद पार्टी की कमान AIADMK कोर्डिनेटर पन्नीरसेल्वम और जॉइंट कोर्डिनेटर पलानीस्वामी के पास है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इससे पहले पंजाब कांग्रेस ने भी इच्छुक उम्मीदवारों से एप्लीकेशन फीस रखी थी. पंजाब कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों से 25 हजार रुपए एप्कीलेशन फीस निर्धारित की थी. आरक्षित सीटों के लिए 20 हजीर रुपए तय किया है. ऐसा पहली बार जब पंजाब कांग्रेस की तरफ से इस प्रकार का फैसला लिया गया है. पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं. इसके बाद AIADMK ने भी यही फैसला किया है.

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages