गत चैंपियन रोजर फेडरर और कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपने-अपने मुकाबले अलग-अलग अंदाज में जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. फेडरर ने लगातार 20वें साल तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन ब्रिटेन के डॉन इवांस के खिलाफ मुकाबला 7-6, 7-6, 6- 3 से जीतने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर मेलबर्न में रिकॉर्ड सातवां और लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं. उन्होंने पहले दौर में डेनिस इस्तोमिन को हराया, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दो घंटे, 35 मिनट तक चला मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने कहा,‘मैं शुरुआत से दबाव बना लेता तो हालात कुछ और होते.’ अब फेडरर का सामना फ्रांस के जाइल्स मोंफिल्स या अमेरिका के टेलर फ्रिट्स से होगा. ये भी पढ़ें- Australian open 2019: बोपन्ना और पेस की हार के बाद खत्म हो गई भारतीय चुनौती वहीं पांचवीं रैंकिंग वाले साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने 4- 6, 6-4, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी. अब दुनिया के 39वें नंबर के इस खिलाड़ी का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा. छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन चिलिच ने अमेरिका के मैकेंजी डोनाल्ड को पांच सेटों में हराया जो अब स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से खेलेंगे. ग्रीस (यूनान) के स्टीफानोस टी भी सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को हराकर अगले दौर में पहुंच गए. ये भी पढ़ें- एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने की कोच स्टीफन की तारीफ करके कहा शुक्रिया महिला वर्ग में वोज्नियाकी ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-1, 6-3 से मात दी. स्लोएने स्टीफेंस ने टिमिया बाबोस को 6-3, 6-1 से हराया.
Wednesday, 16 January 2019
Australian open 2019 : रोजर फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में पहुंचे
गत चैंपियन रोजर फेडरर और कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपने-अपने मुकाबले अलग-अलग अंदाज में जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. फेडरर ने लगातार 20वें साल तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन ब्रिटेन के डॉन इवांस के खिलाफ मुकाबला 7-6, 7-6, 6- 3 से जीतने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर मेलबर्न में रिकॉर्ड सातवां और लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं. उन्होंने पहले दौर में डेनिस इस्तोमिन को हराया, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दो घंटे, 35 मिनट तक चला मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने कहा,‘मैं शुरुआत से दबाव बना लेता तो हालात कुछ और होते.’ अब फेडरर का सामना फ्रांस के जाइल्स मोंफिल्स या अमेरिका के टेलर फ्रिट्स से होगा. ये भी पढ़ें- Australian open 2019: बोपन्ना और पेस की हार के बाद खत्म हो गई भारतीय चुनौती वहीं पांचवीं रैंकिंग वाले साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने 4- 6, 6-4, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी. अब दुनिया के 39वें नंबर के इस खिलाड़ी का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा. छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन चिलिच ने अमेरिका के मैकेंजी डोनाल्ड को पांच सेटों में हराया जो अब स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से खेलेंगे. ग्रीस (यूनान) के स्टीफानोस टी भी सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को हराकर अगले दौर में पहुंच गए. ये भी पढ़ें- एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने की कोच स्टीफन की तारीफ करके कहा शुक्रिया महिला वर्ग में वोज्नियाकी ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-1, 6-3 से मात दी. स्लोएने स्टीफेंस ने टिमिया बाबोस को 6-3, 6-1 से हराया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
सिजुआ: जोगता थाना अंतर्गत टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी विक्रम चौहान के आवास से शुक्रवार की दे from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanbad http...
-
कादर खान काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी
-
Lucknow : Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya on Saturday said the state government is in favour of Uniform Civil Code,...
No comments:
Post a Comment