पंद्रह लाख का डोडा जब्त, अंतरराज्यीय दो तस्कर गिरफ्तार - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 11 June 2018

पंद्रह लाख का डोडा जब्त, अंतरराज्यीय दो तस्कर गिरफ्तार




संवाद सूत्र, हंटरगंज : मौत के सौदागरों के खिलाफ हंटरगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अयसर ट्रक से ले जाया जता रहा डोडा के एक बड़ा खेप को बरामद किया है। जिसकी कीमत पद्रह लाख रुपये के करीब आकी जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस दो अंतर्राज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर पंजाब के होशियारपुर तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
ऐसी संभावना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से अफीम तस्करों के बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसारी पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि पोस्ता के डंठल अर्थात डोडा का एक बड़ा खेप निकलने वाला है। एसपी ने सूचना को गंभीरता से लिया और इसके लिए हंटरगंज थाना के पुलिस निरीक्षण सुजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया। सुजीत कुमार ने टीम के साथ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान में जुट गए।
इसी क्त्रम में आयसर ट्रक को आते हुए रोकवाया। पुलिस को देखकर चालक असहज हो गया। पुलिस अधिकारियों को इसका भनक लग गया और वाहन की तलाशी शुरू कर दी। तस्करों ने वाहन के पहले हिस्सा में सब्जियों का कैरेट रखकर डोडा की तस्करी करना चाहते थे। तलाशी में 33 बोरा डोडा बरामद हुआ। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन पर चल रहे अंतर्राज्यीय तस्करों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ मं जुट गई। गिरफ्तार युवक सह तस्कर मदन लाल और रवि कुमार ने पुलिस के समक्ष कई ऐसी जानकारी दी है, जिस सुनकर आश्चर्यचकित है।
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अफीम का डोडा सदर थाना क्षेत्र से लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि डोडा को टासपोर्ट के जरिये दिल्ली भेजने की योजना थी। उन्होंने कहा कि बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य पंद्रह लाख के करीब है। जिसका वजन 814 किलो है। छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, थानेदार माइकल मराडी, सहायक निरीक्षक संजय कुमार के अलावा कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

from Jagran Hindi News - jharkhand:ranchi https://ift.tt/2HD1XfF

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages