नाले के दूषित जल से बीमार पड़ रहे बाहागढ़ के ग्रामीण - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 11 June 2018

नाले के दूषित जल से बीमार पड़ रहे बाहागढ़ के ग्रामीण

जमशेदपुर : परसुडीह मंडी होते हुए बाहागढ़ बस्ती के रास्ते गुजरने वाले नाले के दूषित जल से ग्रामीण परेशान हैं। खासमहल बाहागढ़ बस्ती में ग्राम प्रधान आनंद हांसदा की अध्यक्षता में बरसात से पूर्व बस्ती की समस्याओं को लेकर एक बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह जिप सदस्य संजीव सरदार को ग्रामीणों ने समस्याओं के निदान के लिए एक मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि करीब दो हजार आबादी वाली इस बस्ती में समस्याओं का अंबार है। सबसे बड़ी समस्या नाले का दूषित जल है। बरसात के दिनों में यह दूषित जल ग्रामीणों के घरों में प्रवेश कर जाता है। नाले से निकलने वाली बदबू से बस्ती के लोग बीमार पड़ रहे हैं। बस्ती में अंदर बिजली का पोल नहीं होने के कारण आज भी लोग बांस के सहारे बिजली के तार लगाकर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। यहां महामारी फैलने का खतरा है। ग्रामीणों के अनुसार अब तक कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। इसके कारण सरकारी बस्ती के कई लोग सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं। झामुमो नेता संजीव सरदार ने ग्रामीणों का आश्वासन दिलाया कि हर समस्या का समय रहते निदान करने का प्रयास किया जायेगा। 20 जून को एसडीओ से मिलकर नाले को ढकने के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। जरूरत पर झामुमो बस्ती में सुविधाओं के लिए जोरदार आंदोलन भी करेगा। इसमें झामुमो नेता बहादुर किस्कू, मुखिया जोबा मार्डी, शांति बास्के, विषणु सोरेन, गाजू बेसरा, श्यामू हांसदा, शंकर हांसदा, घासी राम समेत अन्य उपस्थित थे।

from Jagran Hindi News - jharkhand:jamshedpur https://ift.tt/2JymnIn

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages