संघ और गडकरी पर आरोप लगाने के चलते शेहला के खिलाफ शिकायत दर्ज - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 11 June 2018

संघ और गडकरी पर आरोप लगाने के चलते शेहला के खिलाफ शिकायत दर्ज


जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने आरएसएस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के आरोप लगाए थे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस पर अपमानजनक आरोप लगाने के चलते जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डीसीपी से मिलकर शेहला रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. साथ युवा मोर्चा ने शेहला पर नफरत फैलाने और सामाजिक शांति भंग करने का आरोप में आईपीसी की धारा 153, 153(ए) लगाने की मांग की है.
दरअसल जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने आरएसएस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के आरोप लगाए थे. शेहला ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आरएसएस और नितिन गडकरी प्रधानमंत्री मोदी की हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं. वहीं इस आरोप से भड़के केंद्रीय मंत्री ने उनके खिलाफ केस करने की बात कही थी. हालांकि शेहला ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने व्यंग्य के तौर पर यह ट्वीट किया था.
शेहला के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री ने कही थी कार्रवाई की बात
शेहला ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि आरएसएस/गडकरी मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिसके बाद फिर मुस्लिमों और साम्यवादियों पर दोष मढ़ेंगे और मुस्लिमों की हत्या करेंगे.'
Looks like RSS/Gadkari is planning to assassinate Modi, and then blame it upon Muslims/Communists and then lynch Muslims

नितिन गडकरी को जैसे ही शेहला रशीद के इस ट्वीट का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही. शेहला राशिद के ट्वीट का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं, जिन्होंने विचित्र टिप्पणियां की हैं. मुझ पर निजी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आरोप लगाया गया है कि मैं पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहा हूं.'

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages