800 रुपये में आसमान से प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday 12 January 2018

800 रुपये में आसमान से प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका

800 रुपये में आसमान से झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका
.
अगर आपने कभी आसमान में उड़ने का सपना देखा है और आर्थिक कारणों से इसे पूरा नहीं कर पाए हों तो अब तैयार हो जाइए, आपके आगे पैसे का पहाड़ छोटा होगा। सरकार ने 800 रुपये में दस मिनट की उड़ान की योजना को स्वीकृति देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। ज्वॉय राइड योजना की शुरुआत उपराजधानी दुमका से होगी, जहां से लोग ग्लाइडर से उड़ने का आनंद उठा सकेंगे।

इस योजना से निम्न मध्यम वर्ग के लोग सर्वाधिक लाभान्वित होंगे। आसमान से झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका लोगों को मिलेगा। महज आठ सौ रुपये में मोटर ग्लाइडर तथा तीन सौ में ग्लाइडर से हवा में उड़ने का संकल्प पूरा होगा। परिवहन (नागर विमानन) विभाग के अंतर्गत झारखंड उड्डयन संस्थान के ग्लाइडिंग अनुभाग की शाखा दुमका से अब आम लोग भी ग्लाइडर उड़ान का मजा ले सकेंगे। राज्य सरकार ने 9 जनवरी को अधिसूचना जारी कर उड़ान शुल्क दर का निर्धारण किया है। दुमका स्थित ग्लाइडिंग बेस से ज्वॉय राइड से झारखंड के इस इलाके में न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि सरकार राजस्व भी प्राप्त कर सकेगी।
.
मोटर ग्लाइडर उड़ान के लिए शुल्क

1. दुमका के अंतर्गत प्रति दस मिनट के उड़ान के 800 रुपये लिए प्रति व्यक्ति का शुल्क

2. दुमका क्षेत्र से 5एनएम की उडान के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपये का शुल्क

3. दुमका से 10 एनएम एरियल व्यू उड़ान के लिए प्रति 2000 रुपये

ग्लाइडर उड़ान के लिए शुल्क

1. दुमका क्षेत्र के अंतर्गत ग्लइडिंग उडान के लिए प्रति 300 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति लांच का शुल्क

2. दुमका से ग्लाइडर सोरिग के लिए 20 मिनट उड़ान के लिए 600 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति लांच का शुल्क।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages