श्रमदान से तालाब कि सफ़ाई , छठ पूजा मनाने का निर्णय - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Wednesday 18 October 2017

श्रमदान से तालाब कि सफ़ाई , छठ पूजा मनाने का निर्णय


.
राँची बनस तालाब में चूटिया के स्थानीय लोगों द्वारा तालाब कि सफ़ाई कि गयी ,विदित हो कि दुर्गा पूजा के दौरान में इस तालाब में चूटिया,रेलवे कॉलोनी,बस स्टैंड आदि कई क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन इसी तालाब में होता है।इस सफ़ाई कार्यक्रम में सभी लोगों में बेहद उत्साह देखा गया।सभी लोगों ने इस तालाब को हमेशा  श्रमदान द्वारा इसे हमेशा स्वच्छ रखने का प्रण  लिया ।

बनस तालाब में इस वर्ष पहली बार बड़े पैमाने पर छठ पूजा मनाने का भी निर्णय लिया गया । इसके लिए एक कमिटी का गठन भी किया गया।

आज के इस सफ़ाई अभियान में मुख्य रूप से पद्मश्री मुकुंद नायक जी,राँची ज़िला दुर्गा पूजा के अध्यक्ष श्री मुनचुन राय जी,प्रख्यात झारखंडी कलाकार श्री मनपुरण  नायक जी,रवि सिंह,गूजा,धनजु नायक,वीरू साहू,जनर्दन साहू,चंदन नायक,सतीश पाण्डेय,कृष्णा नायक,पिंटू सिंह,युगल अग्रवाल,मैनु नायक,वीरू साहू, टल्लु ,उदय पासवान ,राकेश सिंह सहित कई स्थानीय युवकों ने आज के इस कार्यक्रम में अपना श्रमदान किया।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages