दुर्गा पूजा के लिए बदली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Monday 25 September 2017

दुर्गा पूजा के लिए बदली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था



रांची : ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में अहम बदलाव किया है़   यह बदलाव 25 से 30 सितंबर तक रहेगा़   25 सितंबर की शाम छह बजे से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश शहर तथा विभिन्न पूजा पंडालों के प्रवेश द्वार के 100 मीटर के पहले तक बंद हो जायेगा़ ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस या निजी वाहन को ड्रॉप गेट हटा कर पास करायेगी. इसके लिए ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है़     
 
एक अथवा दो अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा़ विसर्जन के दौरान दिन के दो बजे से  मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा़  ट्रैफिक संभालने के लिए 400 पुलिसकर्मियों को लगाया 
 
जायेगा़  इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए  36 जगहों पर ड्रॉप गेट लगाये गये हैं और 18 जगहों पर पार्किंग बनायी गयी है़  
 
नगर निगम नहीं लेगा पार्किंग चार्ज
 
पेड पार्किंग में नगर निगम से पूजा के दौरान  पार्किंग चार्ज नहीं वसूलने का अाग्रह किया गया है़   नगर निगम का मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक, टैक्सी स्टैंड, डेलीमार्केट के बगल में, अंजुमन प्लाजा के सामने, सैनिक सैनिक मार्केट, जीइएल चर्च, रोस्पा कॉप्लेक्स में पेड पार्किंग है़  पूजा के दौरान इन पार्किंग में वाहन लगाने का पैसा नहीं लिया जायेगा. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 18 जगहों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की है़  
यहां होगी पार्किंग 
 
सैनिक मार्केट, सर्वे मैदान, किशोरगंज गोशाला, जज कॉलोनी के बाहर, न्यू मार्केट टेंपो स्टैंड, रातू रोड दुर्गा मंदिर से पहले, पटेल चौक, जीइएल चर्च कांप्लेक्स, जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, प्लाजा सिनेमा के पास, रामलखन सिंह यादव कॉलेज कोकर, रांची लेक रोड के पास, जैन मंदिर के पास,  जिला स्कूल परिसर, सदर अस्पताल परिसर
 
यहां होंगे ड्रॉप गेट : कचहरी चौक, कमिश्नरी चौक, शहीद चौक अलबर्ट एक्का चौक, सर्जन चौक, विष्णु गली, राधेश्याम गली, लालजी हीरजी रोड और एसएन गांगुली रोड, सुजाता चौक और पिस्कामोड़ इसके अलावा शहर के कई अन्य हिस्सों में भी ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.
निजी-यात्री वाहनों का रूट
 
 मेन रोड में सभी तरह के वाहन का परिचालन शाम चार बजे से सुबह चार बजे  तक बंद रहेगा. डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन के लिए सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. 
 
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहूबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहूबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे. 
 
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेंगी.
कांके रोड से कचहरी की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरी सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे.  
 
लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे. 
 
हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी. 
 
भारी वाहनों के लिए रूट
 
पिस्का मोड़ से होकर हजारीबाग रोड जानेवाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड, रामपुर, टाटीसिलवे, खेलगांव होकर जायेंगे. हजारीबाग रोड से आनेवाले वाहन इधर से ही लातेहार, पलामू, गढ़वा, सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा जायेंगे.
 
 जमशेदपुर की तरफ से हजारीबाग जानेवाले वाहन नामकुम रेलवे गुमटी से टाटीसिलवे होते हुए खेलगांव होकर जायेंगे. हजारीबाग की तरफ से आनेवाले वाहन इसी रूट से जमशेदपुर की तरफ जायेंगे.
 
अापात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क 
 
एसएसपी :  9431706136
सिटी एसपी : 9431706137
ग्रामीण एसपी : 9431706138
ट्रैफिक एसपी : 9431706140
सिटी डीएसपी : 9431706139
कोतवाली डीएसपी : 9431770077
सदर डीएसपी : 9431102090
हटिया डीएसपी : 9431706143
कोतवाली थाना प्रभारी : 9431706158
लालपुर थाना : 9431706159
गोंदा : 9431706162
बरियातू :  9431706161
डेली मार्केट : 9431706163
लोअर बाजार : 9431706171
पंडरा ओपी : 9431706878
सुखदेवनगर : 9431788800
धुर्वा : 9431706166
जगन्नाथपुर : 9431706169
डोरंडा : 9431706168
चुटिया : 9431706165
कांके :  9431706185
सदर : 9431706160

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages