झारखण्ड का सबसे अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Thursday 28 September 2017

झारखण्ड का सबसे अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल

तालाब के बीच में  में बना यह है झारखण्ड का सबसे अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल, लेकिन प्रशासन ने लगा दी है यहां  निषेधाज्ञा

चतरा : दुर्गा पूजा के इतिहास में शायद ही कभी किसी पूजा पंडाल में निषेधाज्ञा लगाने का कोई मामला सामने आया हो. झारखंड में यह मौका आ गया है. चतरा जिले में एक पंडाल में प्रशासन को निषेधाज्ञा लगानी पड़ी है.
.
इसकी वजह कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है. न ही इस इलाके में कोई विवाद है. प्रशासन की चिंता लोगों की सुरक्षा है.
.
पंडाल में जाने के लिए ड्रम की मदद से अस्थायी पुल बनाये गये हैं, लेकिन लोगों के इस पुल से गुजरने पर यह हिलने लगता है. प्रशासन इसी बात से चिंतित है. प्रशासन को चिंता है कि भीड़ बेकाबू हो जाये या बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ पड़े, तो कोई हादसा हो सकता है. इसलिए तालाब में निषेधाज्ञा लगा दी गयी, ताकि किसी अनहोनी की आशंका ही न रहे.
.
प्रशासन के फैसले से नव युवक संघ निराश है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इतना खर्च करके पंडाल बनवाया. मां दुर्गा की उसमें स्थापना करायी. यदि लोग देखने ही नहीं आयेंगे, तो इतना खर्च करने का क्या फायदा? हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रशासन के फैसले का संघ विरोध नहीं करेगा. लोगों को मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कराने के लिए तालाब के बाहर खुले में एक प्रोजेक्टर लगाया जायेगा, ताकि भक्त निराश न हों।

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages