जल संकट मुसाबनी प्रखंड के फोरेस्ट ब्लोक पंचायत - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Saturday 29 April 2017

जल संकट मुसाबनी प्रखंड के फोरेस्ट ब्लोक पंचायत

मुसाबनी,घाटशिला: जल संकट मुसाबनी प्रखंड के फोरेस्ट ब्लोक पंचायत के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिय बहुत समस्या हो गयी है.जिस तरह गर्मी नजदीक आती जा रही है जल संकट और गहराता जा रहा है.गांव में कुछ कुँए है वे सूखने के कगार में और कुछ कुँए सुख गए है.गांव के कई चापाकल ख़राब है इसका सुध लेने वाला कोई नही है. ग्रामीणों का कहना है यहाँ कोई भी अधिकारी हम ग्रामीणों का सुध लेने नही आती है.जनप्रतिनिधि और नेता सिर्फ वोट लेने के लिय आते है.गांव में और नये चापाकल की जरुरत है लेकिन विभाग और सरकार इस ओर ध्यान नही देती है. जिस कारण ग्रामीण विवश हो कर झरना , नाला ,का पानी पीने के लिय विवश है.लेकिन वह भी प्रयाप्त नही है.इससे ग्रामीण काफी आहात और आक्रोश है.ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग किया कि हम गरीब आदिवासी ग्रामीणों के जल संकट को सुना जाय और बाडेदा: गांव में और नये चापाकल लगाया जाय और ख़राब पड़े चापाकल को जल्द मरम्मत करवाया जाय.जिससे हम ग्रामीणों के साथ-साथ यहाँ के गाय,बैल,बकरी मवेशियों को भी पीने का पानी सदा उपलब्ध रह सके

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages