मुसाबनी,घाटशिला: जल संकट मुसाबनी प्रखंड के फोरेस्ट ब्लोक पंचायत के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिय बहुत समस्या हो गयी है.जिस तरह गर्मी नजदीक आती जा रही है जल संकट और गहराता जा रहा है.गांव में कुछ कुँए है वे सूखने के कगार में और कुछ कुँए सुख गए है.गांव के कई चापाकल ख़राब है इसका सुध लेने वाला कोई नही है. ग्रामीणों का कहना है यहाँ कोई भी अधिकारी हम ग्रामीणों का सुध लेने नही आती है.जनप्रतिनिधि और नेता सिर्फ वोट लेने के लिय आते है.गांव में और नये चापाकल की जरुरत है लेकिन विभाग और सरकार इस ओर ध्यान नही देती है. जिस कारण ग्रामीण विवश हो कर झरना , नाला ,का पानी पीने के लिय विवश है.लेकिन वह भी प्रयाप्त नही है.इससे ग्रामीण काफी आहात और आक्रोश है.ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग किया कि हम गरीब आदिवासी ग्रामीणों के जल संकट को सुना जाय और बाडेदा: गांव में और नये चापाकल लगाया जाय और ख़राब पड़े चापाकल को जल्द मरम्मत करवाया जाय.जिससे हम ग्रामीणों के साथ-साथ यहाँ के गाय,बैल,बकरी मवेशियों को भी पीने का पानी सदा उपलब्ध रह सके
Saturday, 29 April 2017
जल संकट मुसाबनी प्रखंड के फोरेस्ट ब्लोक पंचायत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पंजाब पुलिस इस मसले पर अगर एफआईआर दर्ज कराए तो महिला टीम इंडिया की कप्तान का अर्जुन अवॉर्ड भी छिन सकता है
-
नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के टखने की चोट के कारण बाहर होने के कारण सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली ती...
-
जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के प्रमुख मसूद अजहर की पाकिस्तान में मौत के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बारे में खुफिया एजेंसियां प...
No comments:
Post a Comment