सूरत के सरथाणा में इलाके में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग के चलते करीबी 18 बच्चों की मौत हो गई और करीब 30 बच्चे इसमें फंस हुए हैं। पीएम मोदी ने इस दर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा सूरत की घटना से मैं काफी दुखी हं दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उम्मीद है कि जो लोग घायल हैं वे जल्दी ही इलाज से स्वस्थ हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार से मैंने कहा है कि उनकी हर संभव मदद की जाए। बता दें कि इस दिल दहला देने वाली घटना में खबर लिखे जाने तक 19 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे अभी तक अंदर फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने इस घटना में मारे गए बच्चों के परिवारों को भी 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
इस घटना के सम्बंध में कई वीडियो भी सामने आए हैं हालांकि हम इन वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
No comments:
Post a Comment