अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुआ नरसंहार यह नहीं दर्शाता कि दुनियाभर में श्वेत राष्ट्रवाद या वाइट नेशनलिज्म एक बढ़ती समस्या है. ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि यह लोगों का एक छोटा समूह है.’ बता दें कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हुई है. हमलावर की पहचान एक आस्ट्रेलियाई वाइट नेशनलिस्ट के रूप में की गई है जिसने हमले की ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर ने हमले से पहले एक बड़ा मेनिफेस्टो भी ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसमें उसने ट्रंप को ‘नई वाइट सुप्रीमेसी और साझा मकसद की पहचान करार दिया था.’ ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे नहीं पढ़ा.’ बता दें कि 49 लोगों की जघन्य हत्या करने वाले 28 साल के ब्रेंटन टॉरेन्ट ने अपने इस मेनिफेस्टो में अप्रवासियों के खिलाफ हेट स्पीच और वाइट रिप्लेसमेंट की बात की है.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Saturday, 16 March 2019

न्यूजीलैंड हमले पर बोले ट्रंप- White Nationalism उतना बड़ा खतरा नहीं
Tags
# NEWS
Share This

About Reporter
Newer Article
भारत को दूसरी बार मिली फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी
Older Article
भारत को दूसरी बार मिला फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी
Labels:
NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment