एटीके और दिल्ली डायनामोज रविवार को जब युवा भारती क्रिडांगन मैदान पर अपने आखिरी मैच में आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों की कोशिश हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी. यह दोनों टीमें लगातार दूसरी बार लीग के प्लेऑफ में जाने से चूक गई हैं. एटीके के कोच स्टीव कोपेल को उम्मीद है कि उनकी टीम अपने घर में खेलते हुए लीग का विजयी अंत करेगी. एटीके के पास शानदार अटैकिंग यूनिट है बावजूद इसके टीम को संघर्ष करना पड़ाय कालू ऊचे जब से चोट से लौट कर आए हैं वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. मैनयुएल लैंजारोते अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल नहीं कर पाए तो वहीं एवरटन सांतोस भी प्रभाव नहीं छोड़ सके. भारत की राष्ट्रीय टीम हिस्सा बलवंत सिंह एटीके के इस सीजन में कुल 16 गोलों में से सिर्फ एक गोल ही कर पाए हैं. दिल्ली की टीम बीते छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारी है. उसने बीते मैचों में 18 में से 14 अंक हासिल किए हैं. उसकी यह शानदार फॉर्म तब आई जब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. दिल्ली के इस सीजन का प्रदर्शन भी बीते सीजन की तरह ही है. वह लीग के पहले फेज में संघर्ष करती रही थी और जब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी तब उसने अच्छा किया था. दिल्ली को डिफेंडर मार्टी क्रेस्पी की कमी खेलगी जो चोटिल हैं. इस मैच में सभी की नजरें लालिजुआला चांग्ते पर होंगी. वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उलिसे डाविला ने अपनी योग्यता दिखाई है और दिल्ली के सुधरे हुए खेल में उनका बड़ा हाथ है. एटीके ने घर में इस सीजन में सिर्फ तीन जीत ही हासिल की हैं. अब देखना होगा कि क्या वो इस सीजन का अंत घर में खेलते हुए जीत के साथ कर पाएगी? या दिल्ली उससे अपनी पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लेगी.
https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sports
Popular Posts
-
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वो ट्यूशन से घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और अदालत में रेप के आरोपियों क...
-
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. विराट को पांच मैचों की वन...
-
Nearly week after announcing their alliance for the upcoming Maharashtra Assembly election, Shiv Sena and the Bharatiya Janata Party reveale...
No comments:
Post a Comment