पीएम मोदी ने पायलट अभिनंदन की जमकर की तारीफ, कहा- तमिलनाडु से होने पर हर भारतीय को गर्व - LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

 LiveNow24x7: Latest News, breaking news, 24/7 news,live news

खबरें जो सच बोले

Breaking

Friday 1 March 2019

पीएम मोदी ने पायलट अभिनंदन की जमकर की तारीफ, कहा- तमिलनाडु से होने पर हर भारतीय को गर्व

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए देश के जवानों को सलाम किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में आतंकी हमले पर सख्त ऐक्शन नहीं लिया जाता था लेकिन हमारी सरकार ने सेना को आतंकियों से बदला लेने की खुली छूट दी है. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ की. बता दें कि अभिनंदन को आज अटारी बॉर्डर पर भारत के हवाले किया जाएगा. वह बीते बुधवार से पाकिस्तानी सेना की हिरासत में थे. PM Narendra Modi in Kanyakumari,Tamil Nadu: Every Indian is proud that the brave Wing Commander #Abhinanadan is from Tamil Nadu pic.twitter.com/xUkmAhV5MO — ANI (@ANI) March 1, 2019 PM Narendra Modi in Kanyakumari,Tamil Nadu: I am proud that India’s first woman Defence Minister Nirmala Sitharaman is from Tamil Nadu. https://t.co/VgeRHp1kD9 — ANI (@ANI) March 1, 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैंने मदुरै से चेन्नई तक चलने वाली सबसे तेज ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन मेक इन इंडिया का बड़ा उदाहरण है. यह ट्रेन चेन्नई की कोच फैक्ट्री में बनाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग ईमानदारी चाहते थे, वंशवाद नहीं. लोग विकास चाहते थे, लोग प्रगति चाहते थे, पॉलिसी पैरालिसिस नहीं. PM Narendra Modi at a rally in Kanyakumari: I have flagged off the fastest train Tejas between Madurai - Chennai and the train is a great example of 'Make in India,' having been manufactured in the Integral Coach factory of Chennai itself. #TamilNadu pic.twitter.com/vAAAGhsuId — ANI (@ANI) March 1, 2019 पीएम ने जवानों को सलाम करते हुए कहा, 26/11 भारत में हुआ लेकिन कुछ नहीं किया जा सका. वहीं उरी और पुलवामा हुआ हमने बदला लिया. मैं सलाम करता हूं उन सैनिकों को जो हमारे देश की सेवा कर रहे हैं. एक समय था जब अखबारों में खबरें निकलती थीं कि फोर्स बदला चाहती है लेकिन उन्हें यूपीए सरकार अनुमति नहीं दे रही है. आज खबरें होती हैं कि सेना को खुली छूट दे दी गई है, जो चाहे वह करें. आंतकवादियों से बदला लें. PM Narendra Modi at a rally in Kanyakumari: 26/11 happened, India expected action against terrorists but nothing happened. When Uri and Pulwama happened, you saw what our brave soldiers did. I salute those who are serving the nation. pic.twitter.com/qgRBevK9W1 — ANI (@ANI) March 1, 2019 पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, हर भारतीय को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के हैं. उन्होंने कहा कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से हैं. मुझे इस पर गर्व है. इस दौरान पीएम ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा- कई वर्षों से देश आतंकवाद का सामना कर रहा था. 2004 से 2014 तक कई आंतकवादी हमले हुए. जयपुर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद कई जगहों पर हमले हुए लेकिन किसी ने इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की. PM Narendra Modi: A few parties, guided by Modi hatred have started hating India. No wonder, while the entire nation supports our armed forces, they suspect the armed forces. The world is supporting India’s fight against terror but a few parties suspect our fight against terror. pic.twitter.com/eTETjWro3u — ANI (@ANI) March 1, 2019 पीएम मोदी ने आगे कहा- कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके बयानों से भारत का नुकसान हो रहा है और पाकिस्तान को फायदा हो रहा है. कुछ लोगों के बयान पाकिस्तान संसद और पाकिस्तान के रेडियो में बड़ी खुशी से कोट किए जा रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे सेना को सपोर्ट करते हैं या फिर पाकिस्तान को? PM Modi: These are the same people whose statements are helping Pakistan & harming India. They are the same people whose statements are being happily quoted in Parliament of Pakistan & in the radio of Pakistan. I want to ask them- do you support our armed forces or suspect them? https://t.co/pZkquKNsdM — ANI (@ANI) March 1, 2019 विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा- मोदी से नफरत करने वाली कुछ पार्टियों ने भारत से नफरत करनी शुरू कर दी है. भले ही पूरा देश हमारी सेनाओं का समर्थन कर रहा है लेकिन ये उन पर शक करते हैं. पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रहा है लेकिन कुछ पार्टियां आतंक के खिलाफ हमारी जंग पर शक कर रही हैं.

https://ift.tt/eA8V8J Latest News अभी अभी Firstpost Hindi

No comments:

Post a Comment

Sports

Pages